गेट में बीआइटी व आइआइटी के कई सफल

धनबाद. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2017 का परिणाम रविवार को जारी हुआ. इसमें बीआइटी सिंदरी एवं आइआइटी आइएसएम धनबाद के कई स्टूडेंट्स सफल रहे हैं. परीक्षा में न्यू मार्केट बैंक मोड़ स्थित द गेट कोच संस्थान के भी कई विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है. निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि बीआइटी सिंदरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:33 AM
धनबाद. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2017 का परिणाम रविवार को जारी हुआ. इसमें बीआइटी सिंदरी एवं आइआइटी आइएसएम धनबाद के कई स्टूडेंट्स सफल रहे हैं.

परीक्षा में न्यू मार्केट बैंक मोड़ स्थित द गेट कोच संस्थान के भी कई विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है. निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि बीआइटी सिंदरी के शुभम पांडेय को केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में ऑल इंडिया रैंक 166, रौनक कौशिक को 417, शुभम कुमार को 669, रोहित कुमार को 1013, अभिषेक कुमार को 1549 एवं आकाश चौधरी को 1628 मिले हैं. हैं.

वहीं आइआइटी आइएसएम, धनबाद के रजत कुमार सिंह को मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 1628 एवं हिमांशु सिंह को केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 1900 ऑल इंडिया रैंक मिले हैं. निदेशक श्री सिंह ने कहा कि सफल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version