Advertisement
रेस्टोरेंट और होटल के बीच होगी स्वच्छता प्रतियोगिता
धनबाद: होटल और रेस्टोरेंट के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करायी जायेगी. सबसे स्वच्छ होटल और रेस्टोरेंट को सरकार पुरस्कृत करेगी. एक से 15 अप्रैल तक संस्थानों में सर्वे होगा. इस बाबत नगर विकास विभाग के सुडा निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैंकिंग के व्यापक प्रचार […]
धनबाद: होटल और रेस्टोरेंट के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करायी जायेगी. सबसे स्वच्छ होटल और रेस्टोरेंट को सरकार पुरस्कृत करेगी. एक से 15 अप्रैल तक संस्थानों में सर्वे होगा. इस बाबत नगर विकास विभाग के सुडा निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैंकिंग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया है.
शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होगी प्रतियोगिता : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण तैयार करने तथा खुले में शौच की प्रथा को पूरी तरह समाप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने की योजना बनायी गयी है. 15 दिनों की अवधि में निकायों में स्वच्छता आधारित गतिविधियां स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थाओं, सिनेमा घरों, होटलों, पार्कों, हाउसिंग सोसायटी, मॉल्स, सब्जी मंडी, सरकारी भवनों में आयोजित की जायेगी.
एक से होटलों का होगा ड्राफ्ट सर्वे
एक से 15 अप्रैल के बीच निगम क्षेत्र के सभी होटलों व रेस्टोरेंट से आवेदन लिये जायें. एक से सात अप्रैल तक होटलों का ड्राफ्ट सर्वे तैयार किया जायेगा. 15 अप्रैल को स्वच्छ होटल व रेस्टोरेंट की सूची तैयार की जायेगी. राज्य के सभी निकायों से प्राप्त मूल्यांकन के आधार पर अंतिम टॉप 10 की लिस्ट का मूल्यांकन राज्य स्तर पर होगा. टॉप तीन प्रतियोगी को स्टेट लेबल पर पुरस्कृत किया जायेगा.
क्या होगा आधार
होटलों व रेस्टोरेंट के मूल्यांकन के आधार भी तय किये गये हैं. इसके तहत बेंच, सीट, सोफा, शौचालय की सुविधा, कूड़ादान, कंपोस्ट पिट व सफाई के उपकरणों की उपलब्धता को आधार बनाया जायेगा. इसके अलावा होटलों की सफाई, शौचालयों की सफाई, पेयजल की सुविधा, होटल से अपशिष्ट का संग्रह व जैव विघटन के लिए भी अंक रखे गये हैं. 20 अंक लोगों के फीडबैक के आधार पर दिये जायेंगे. कुल 100 अंकों की प्रतियोगिता होगी.
आज से होगा होटल व रेस्टोरेंट का पंजीयन
होटल व रेस्टोरेंट का रजिस्ट्रेशन सोमवार से किया जायेगा. पहले राउंड में होटल व रेस्टोरेंट का एसेसमेंट किया जायेगा. जो प्रावधान रखे गये हैं, उसमें सुधार के लिए 15 दिनों का समय दिया जायेगा. उसी के हिसाब से रैंकिंग तय की जायेगी. स्वच्छता आकलन के लिए चार-पांच कर्मियों की कमेटी होगी.
अनिल कुमार गुप्ता, सेनेटेशन एक्सपर्ट नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement