इस राशि से आवश्यक समान व उपकरण लेने हैं. विभागीय अधिकारियों ने आदेश दिया है कि हर दिन सर्वाइकिल व ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग करके इसकी सूचना जिला को उपलब्ध करायें. गंभीर पाये जाने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत इलाज किया जायेगा.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग: धनबाद के लिए Rs 8.77 लाख आवंटित, सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर की जांच स्वास्थ्य केंद्रों में होगी
धनबाद : महिलाओं में तेजी से इस बीमारी के बढ़ने को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को धनबाद को 8.77 लाख रुपये आवंटित किया है. इस राशि से आवश्यक समान व उपकरण लेने हैं. विभागीय अधिकारियों ने आदेश दिया है कि हर दिन सर्वाइकिल व ब्रेस्ट […]
धनबाद : महिलाओं में तेजी से इस बीमारी के बढ़ने को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को धनबाद को 8.77 लाख रुपये आवंटित किया है.
डॉक्टरों को दी जा रही ट्रेनिंग : विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है, इस कारण जांच के लिए दूसरे एमबीबीएस चिकित्सकों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. ये चिकित्सक ओपीडी में आने वाली महिलाओं की जांच करेंगे. जांच में बीमारी की आशंका पाये जाने के बाद क्लिनिकल जांच करायी जायेगी. बीमारी की पुष्टि होने पर इलाज कराया जायेगा. धनबाद में काफी संख्या में सर्वाइकिल व ब्रेस्ट कैंसर के मरीज मिल रहे हैं. गांवों में भी काफी मरीज हैं. लेकिन उनकी जांच नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement