Loading election data...

नीरज सिंह हत्याकांड : समस्तीपुर में छापेमारी, फोन पर नीतीश ने की बच्चा सिंह से बात

समस्तीपुर : धनबाद के नीरज सिंह हत्याकांडमामलेको लेकर आजझारखंड एसआइटी की टीम ने समस्तीपुर शहर और उजियारपुर में छापेमारीकी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारीकीअबतक सूचना नहीं है.एसआइटी को मुन्ना नामक एक युवक की तलाश है. धनबाद कोयलांचल के उभरतेनेतानीरजसिंह की हत्याकीजांचझारखंड की एसआइटी कीटीमकर रही है. इसमामले में पूर्व मेंउत्तरप्रदेश एवंझारखंड मेंछापेमारीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 10:34 AM

समस्तीपुर : धनबाद के नीरज सिंह हत्याकांडमामलेको लेकर आजझारखंड एसआइटी की टीम ने समस्तीपुर शहर और उजियारपुर में छापेमारीकी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारीकीअबतक सूचना नहीं है.एसआइटी को मुन्ना नामक एक युवक की तलाश है. धनबाद कोयलांचल के उभरतेनेतानीरजसिंह की हत्याकीजांचझारखंड की एसआइटी कीटीमकर रही है.

इसमामले में पूर्व मेंउत्तरप्रदेश एवंझारखंड मेंछापेमारीकी जाचुकीहै,जिसकीदो दिन पूर्व झारखंडकेएडीजीअजय कुमार सिंहने भी पुष्टि की थी.

पुलिस को इस हाइप्रोफाइल हत्याकांड से जुड़े कई लोगों की तलाश है. नीरज सिंह के भाई एकलव्य सिंह ने इस मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अपने चचेरे भाई व झरिया के विधायक संजीव सिंह के नाम का उल्लेख किया है. हालांकि संजीव ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. इधर, एकलव्य सिंह एवंउनके चाचावझारखंड सरकारकेपूर्व मंत्री बच्चा सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोन पर बच्चा सिंह से बात हुई है. नीतीश ने फोन पर बच्चा सिंह को इस मामले की जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है. ध्यान रहे कि बच्चा सिंह झारखंड में नीतीश की पुरानी पार्टी समता पार्टी के अहम नेता रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version