धनबाद से वापस जमशेदपुर ले जाया गया गैंगस्टर फहीम खान
धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान को बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन के पेरोल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में धनबाद लाया गया है. फहीम खान को जमशेदपुर से धनबाद लाया गया है. गौरतलब है कि सजायाफ्ता फहीम खानका एक दिनके पेरोल को रद्द कराने के लिए शुक्रवार को राज्य सरकार […]
धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान को बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन के पेरोल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में धनबाद लाया गया है. फहीम खान को जमशेदपुर से धनबाद लाया गया है. गौरतलब है कि सजायाफ्ता फहीम खानका एक दिनके पेरोल को रद्द कराने के लिए शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में आग्रह किया गया था कि धनबाद में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है और ऐसे में उसे यहां लाये जाने की अनुमति न दी जाये. इस स्थिति में फहीम खान को बाहर नहीं आने दिया जाये. गैंगस्टर फहीम खान ने अपनी बेटी को आशीर्वाद दिया. उसके बाद उसे वापस कड़ी सुरक्षा में जमशेदपुर ले जाया गया.
मालूम हो कि सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि जिले में पुलिस बल की कमी है, ऐसी स्थिति में फहीम खान का बाहर आना धनबाद पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो सकता है. हालांकि उस वक्त एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अनुरोध पर नाराजगी जतायी गयी है. खंडपीठ ने कहा था कोर्ट हवा में आदेश नहीं दे सकती है.