19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट जांच में 961 यात्री पकड़ाये, 4.10 लाख जुर्माना वसूला

159 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था चेकिंग अभियान में

धनबाद.

धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 19 जुलाई को धनबाद- गोमो- चंद्रपुरा खंड में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग एवं मंडल के विभिन्न खंडों में विशेष टिकट चेकिंग के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी. इस जांच अभियान में 961 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा, बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से चार लाख 10 हजार 665 रुपये जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान में 159 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था. चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की.

गोमो होकर आजमगढ़ से पुरी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन :

धनबाद

. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से आजमगढ़(यूपी) से पुरी(ओड़िशा) के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसकी घोषणा रेलवे की ओर से की गयी है. ट्रेन संख्या 05180 आजमगढ़-पुरी स्पेशल 22 जुलाई को आजमगढ़ से प्रस्थान करेगी. इसमें 16 स्लीपर क्लास के कोच और दो एसएलआरडी कोच होंगे. कुल 18 कोच के साथ आजमगढ़ से ट्रेन 12 बजे प्रस्थान करेगी. गया में शाम 7.25 बजे आयेगी. गोमो 10.15 बजे, मंगलवार की दोपहर तीन बजे पुरी पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें