अब गरीबों के बच्चे भी पढ़ेंगे प्ले स्कूल में
धनबाद. अब गरीबों का सपना होगा. उनके बच्चे भी प्ले स्कूल में पढ़ेंगे. समाधान के झरिया स्थित शहीद हीरा झा संस्कारशाला और धनबाद के पुराना बाजार स्थित शहीद शशिकांत पांडे संस्कारशाला में बच्चों के नामांकन के लिए छह अप्रैल को योग्यता जांच परीक्षा होगी. बीपीएल सूची में आने वाले अभिभावक दोनों विद्यालयों में अपने बच्चों […]
धनबाद. अब गरीबों का सपना होगा. उनके बच्चे भी प्ले स्कूल में पढ़ेंगे. समाधान के झरिया स्थित शहीद हीरा झा संस्कारशाला और धनबाद के पुराना बाजार स्थित शहीद शशिकांत पांडे संस्कारशाला में बच्चों के नामांकन के लिए छह अप्रैल को योग्यता जांच परीक्षा होगी. बीपीएल सूची में आने वाले अभिभावक दोनों विद्यालयों में अपने बच्चों के लिए आवेदन फॉर्म पांच अप्रैल तक नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं.
झरिया के शहीद हीरा झा संस्कारशाला में कुल 140 आैर धनबाद पुराना बाजार स्थित शहीद शशिकांत पांडेय संस्कारशाला में कुल 125 बच्चों का दाखिला लिया जायेगा. आवेदन के समय की उम्र चार वर्ष से कम होनी चाहिए. क्लास 11 अप्रैल से शुरू होगी. समाधान के चंदन सिंह ने बताया कि संस्कारशाला में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे.
यूनिफार्म, खेल सामग्री, शिक्षण सामग्री आदि की व्यवस्था निःशुल्क करवायी जायेगी. 10वीं कक्षा तक सीबीएसइ स्कूल में नि:शुल्क पढ़ाई करवायी जायेगी.