महिला थाना प्रभारी ने ”सेफ्टी ड्राइव-सेफ लाइफ” को चलाया जागरूकता अभियान, हेलमेट पहन कर स्कूटी चलायें महिलाएं

धनबाद: ‘सेफ्टी ड्राइव सेफ लाइफ’ को लेकर महिला थाना की ओर से मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा ने टीम के साथ दोपहर बारह बजे एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज के पास वाहनों की जांच की. इस दौरान बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती दस महिलाओं को पकड़ा. उन्हें हेलमेट पहन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 7:48 AM
धनबाद: ‘सेफ्टी ड्राइव सेफ लाइफ’ को लेकर महिला थाना की ओर से मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा ने टीम के साथ दोपहर बारह बजे एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज के पास वाहनों की जांच की. इस दौरान बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती दस महिलाओं को पकड़ा. उन्हें हेलमेट पहन कर स्कूटी चलाने की सलाह दी.

महिला थाना प्रभारी श्रीमती लकड़ा ने बताया यह अभियान लगातार पंद्रह दिनों तक कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जायेगा. महिलाओं को हेलमेट पहन कर स्कूटी चलाने के लिए जागरूक किया जायेगा. बुधवार को आइआइटी आइएसएम में दोपहर बारह बजे से अभियान चलाया जायेगा.

तब माजरा समझ में आया : चेकिंग के दौरान एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के सामने अफरातफरी की स्थिति थी. पहले तो लगा कि मजनूओं को खदेड़ा जा रहा है. कॉलेज के पास खड़े लड़के थाना की पुलिस की गाड़ी रुकते देख रफूचक्कर हो गये. जब बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलानेवाली महिलाओं को पकड़ा जाने लगा, तब माजरा समझ में आया.

Next Article

Exit mobile version