लाठी चार्ज के विरोध में सीएम का पुतला फूंका

धनबाद: झारखंड छात्र मोरचा एवं आजसू छात्र संघ ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया. इस दौरान जेपीएससी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करने का विरोध जताया गया. झारखंड छात्र मोरचा : जेपीएसएसी घोटाला एवं रांची में कल हुई लाठी चार्ज के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 7:49 AM
धनबाद: झारखंड छात्र मोरचा एवं आजसू छात्र संघ ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया. इस दौरान जेपीएससी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करने का विरोध जताया गया.
झारखंड छात्र मोरचा : जेपीएसएसी घोटाला एवं रांची में कल हुई लाठी चार्ज के विरोध में झारखंड छात्र मोरचा की ओर से सीएम का पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व आशीष पासवान कर रहे थे. इनलोगों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. मौके पर जयराम प्रसाद, कृष्णा पासवान, राजा निषाद, पिंंटू यादव, अविनाश सिंह, रविकांत कुमार, विक्रम पांडेय, कौशिक राजा आदि उपस्थित थे.
आजसू छात्र संघ : आजसू छात्र संघ की ओर से पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व हीरालाल महतो ने किया. मौके पर विशाल महतो, डबलू दास, बबलू सिंह, जगन्नाथ महतो, रवि दास, रेवतलाल, कंवलजीत सिंह, संतोष महतो, सूरज पासवान, दिनेश दास, मंगल सिंह, आकाश महतो, उत्पल मंडल, सुनील मालाकार, गौतम, विश्वजीत महतो, दारा सिंह मौजूद थे. उनका कहना था कि जेपीएससी की परीक्षा में जेनरल छात्र जो कम अंक लाकर पास कर दिये जाते हैं और वहीं ओबीसी छात्रों को अधिक अंक लाने पर भी साजिश के तहत फेल कर दिया जाता है. रांची में इसी को लेकर छात्र धरना दे रहे थे तो उन पर लाठियां बरसायी गयी. इसे लेकर आजसू चुप नहीं बैठेगी, छात्र संघ आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version