पटरी में खराबी की आशंका, कुमारधुबी स्‍टेशन पर 40 मिनट खड़ी रही राजधानी एक्‍सप्रेस

चिरकुंडा : आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी मुगमा स्टेशन के बीच रेल लाइन में गड़बड़ी की आशंका होने पर हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 40 मिनट तक कुमारधुबी स्टेशन पर खड़ी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्दवान गोमो सवारी गाड़ी के चालक को कुमारधुबी मुगमा स्टेशन के बीच लाइन में खराबी महसूस हुआ.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 9:54 PM
an image

चिरकुंडा : आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी मुगमा स्टेशन के बीच रेल लाइन में गड़बड़ी की आशंका होने पर हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 40 मिनट तक कुमारधुबी स्टेशन पर खड़ी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्दवान गोमो सवारी गाड़ी के चालक को कुमारधुबी मुगमा स्टेशन के बीच लाइन में खराबी महसूस हुआ.

चालक को कंपन महसूस हुआ. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुगमा स्टेशन प्रबंधक को दिया. उन्होंने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी. तत्काल आई डब्लू को सूचित किया गया. रेल अधिकारी ने संदेहास्पद जगह की जांच की.

सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान सबकुछ ठीकठाक पाया गया. उसके बाद लगभग 8:10 बजे राजधानी एक्सप्रेस को कुमारधुबी से रवाना किया गया. इस दौरान सियालदह राजधानी बराकर स्टेशन पर खड़ी रही. कुमारधुबी से हावड़ा राजधानी के खुलने के बाद सियालदह राजधानी बराकर स्टेशन से धनबाद के लिए रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version