13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज हत्याकांड : सिंह मेंशन समर्थक छह लोग गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के नौवें दिन बुधवार को पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मनोज रतन चोथे के अनुसार, नीरज सिंह हत्याकांड में संजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह व धनंजय सिंह उर्फ धनजी को गिरफ्तार किया […]

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के नौवें दिन बुधवार को पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मनोज रतन चोथे के अनुसार, नीरज सिंह हत्याकांड में संजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह व धनंजय सिंह उर्फ धनजी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों की गिरफ्तारी नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर दर्ज मामले में की गयी है. जबकि तीन अन्य को विदेशी हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी सिंह मेंशन घराने (विधायक संजीव िसंह)के करीबी बताये जाते हैं.
एसएसपी ने सिर्फ यह कहा है कि नीरज सिंह हत्याकांड से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कारण कई सवाल खड़े हो गये हैं. पुलिस ने अब तक न तो घटना में शामिल शूटरों को पकड़ा है, न इस्तेमाल किये गये हथियार बरामद किये गये हैं और न ही शूटरों को धनबाद में ठहरने की व्यवस्था करनेवाला डब्लू मिश्रा उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है.
विदेशी हथियार रखने के आरोप में तीन पकड़ाये : पुलिस ने बुधवार को प्रशांत सिंह, मोनू सिंह व अशोक महतो को विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
इनके पास से बेल्जियम मेड नाइन एमएम की रेगुलर पिस्टल, प्रतिबंधित यूएस मेड वेबली स्कॉट पिस्टल के साथ 7.62 एमएम और .9 एमएम के कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद पिस्टल का नीरज सिंह मर्डर केस में उपयोग हुआ है या नहीं. हथियार की फोरेंसिक जांच करायी जायेगी. हत्या में 9 एमएम की गोली का इस्तेमाल हुआ था..
21 मार्च को हुई थी चार की हत्या
नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या 21 मार्च को स्टील गेट के पास हुई थी. नीरज के भाई अभिषेक उर्फ गुड्डू ने अपने चचेरे भाई विधायक संजीव सिंह, मनीष सिंह, महंथ पांडेय, गया सिंह व जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपी संजीव सिंह, महंथ व गया सिंह को पूछताछ कर छोड़ चुकी है. वहीं पिंटू सिंह, धनजी सिंह व संजय से तीन दिनों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की घोषणा की गयी है.
कौन हैं गिरफ्तार लोग
संजय सिंह : बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत लक्षणपुरा गांव निवासी बच्चू सिंह का बेटा है. बच्चू सिंह भगतडीह (झरिया) वाटरबोर्ड में कार्यरत हैं. संजय के छोटे भाई रंजय की 29 जनवरी की हत्या कर दी गयी थी. संजय भी विधायक संजीव के साथ रहता है.धनजी सिंह : भोजपुर जिले के कोइलवर निवासी धनजी सिंह विधायक संजीव सिंह का निजी बॉडीगार्ड है. वह लंबे समय से सिंह मेंशन से जुड़ा है.
पिंटू सिंह : विधायक संजीव सिंह के बड़े भाई राजीव रंजन का दोस्त रहा है. वह विधायक के भाई राजीव रंजन के साथ झामुमो नेता मणींद्र मंडल हत्याकांड में सजायाफ्ता है. पिंटू को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी थी. हत्याकांड के समय पिंटू नाबालिग था. इस कारण हाइकोर्ट से उसे राहत मिली है. चार माह पहले ही वह जेल से छूट कर आया है.
मोनू सिंह : सिंह मेंशन से जुड़े मोनू सिंह मूलत: रोहतास जिले के दिनारा का रहनेवाला है. वह धनबाद के आदर्श नगर (सरायढेला) में रहता है. कोल किंग सुरेश सिंह हत्याकांड मामले में वह आरोपित है.
प्रशांत सिंह : पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है.
अशोक महतो : पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है.
रांची लौटे एडीजी, हत्या के खुलासे का किया दावा
धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की जांच के लिए गठित एसआइटी के प्रमुख एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह बुधवार को रांची लौट गये. एडीजी एक हफ्ते से धनबाद में कैंप किये हुए थे. एडीजी ने कहा कि हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, धनंजय सिंह उर्फ धन जी व संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों के हत्याकांड से कनेक्शन के सबूत पुलिस को मिले हैं. हत्या व हत्या के षडयंत्र में और कौन-कौन शामिल है, इस संबंध में भी जांच में अहम सबूत हाथ लगे हैं. धनबाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. जांच सही दिशा में है. पुलिस को टेक्नीकल जांच से भी अहम जानकारी मिली है.
संजीव और किरण को बचा रही पुलिस : बच्चा
करोड़ों देकर करायी गयी हत्या, बड़ी डील कर किया जा रहा आइवाश, सीबीआइ जांच से ही होगा खुलासा
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने कहा है कि करोड़ों रुपये देकर नीरज सिंह की हत्या करायी गयी है. एसआइटी व पुलिस हत्याकांड में शामिल विधायक संजीव सिंह व उसकी बहन किरण सिंह को बचा रही है. इसके लिए भी बड़ी रकम की डील हुई है. अभी तक की पुलिस जांच सिर्फ आइवाश है.
बच्चा सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने संजय, पिंटू व धनजी जैसे ऐरे-गैरे लोगों को जेल भेज कर विधायक व उसकी बहन को क्लीन चीट देने का रास्ता बनाया है. जहां करोड़ों रुपये देकर नीरज की हत्या करायी जाती है, वहां इन तीनों जैसे निरीह की हैसियत क्या है. पुलिस राजनीतिक दबाव में है. पुलिस संजीव को बचाने के लिए जांच में दिखावा कर रही है. सरकार व पुलिस जांच पर उनका भरोसा नहीं है. वह सरकार, एडीजी व डीआइजी की जांच पर भरोसा नहीं करते हैं. पुलिस बेइमानी कर रही है. संजय, पिंटू व धनजी के वश का नहीं है नीरज की हत्या का सौदा.
क्या पुलिस सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है
पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया है कि क्या पुलिस सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है. विधायक संजीव हत्याकांड के मुख्य नामजद अभियुक्तों में से एक हैं. पुलिस थाना बुलाकर पूछताछ कर उसे छोड़ देती है. संजीव व उसकी बहन किरण ने शूटरों को बुलाया, ठहरवाया, पैसे दिये और हत्या करवायी है.
ऐसे में पुलिस विधायक व उसकी बहन को अभी तक क्यों छोड़ रखी है. वह सीएम से बुधवार को बातचीत करना चाह रहे थे. बातचीत नहीं हो सकी है. सीबीआइ जांच के लिए गुरुवार को राज्य व केंद्र सरकार को पत्र भेजेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें