बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

धनबाद: जिला के हाइ स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए आइआइटी आइएसएम के लोअर ग्राउंड में गुरुवार को एक दिवसीय ‘खेलोत्सव’ का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. उद्घाटन डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल का महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 8:09 AM

धनबाद: जिला के हाइ स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए आइआइटी आइएसएम के लोअर ग्राउंड में गुरुवार को एक दिवसीय ‘खेलोत्सव’ का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. उद्घाटन डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल का महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया और खिलाड़ियों एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का हौसला बढ़ाया.

जबकि समापन समारोह में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार मांझी ने विजेता खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण किया. आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल संयोजक जय होरो, राहुल चौबे, सतीश कुमार सिंह, रंगनाथ उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, कंचन प्रतिभा होरो, प्रियंका कुमारी, प्रमोद कुमार चौधरी, बुलंद अख्तर, घनश्याम दुबे, रागिनी सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

इन्हें मिला पुरस्कार

इवेंट प्रथम द्वितीय तृतीय

100 मी बालक तापस मल्लिक सूरज कुमार सिंह प्रकाश कु. महतो

200 मी बालक तन्मय सिंह विशाल कुमार बलजीत कुमार

400 मी बालक महान हेंब्रम विशाल कुमार रूपेश मोदक

800 मी बालक महान हेंब्रम तापस मल्लिक निलेंद्र यादव

4×100 रिले रेस बालक : निरसा प्रखंड गोविंदपुर धनबाद प्रखंड

लांग जंप बालक रोहित बाउरी सुभाष कुमार तुरी अब्दुल्लाह अंसारी

हाई जंप रूपेश मोदक तन्मय सिंह राजा साव

शॉट पुट रोहित बाउरी नितेश कुमार प्रकाश यादव

डिस्कस थ्रो विवेक भगत सूरज कुमार सिंह सचिन मंडल

जेवलिन अभिषेक कुमार मरांडी रोहित बाउरी बलजीत कुमार

100 मी बालिका पूनम कुमारी रजक प्रतिमा कुमारी खुशबू कुमारी

200 मी हीरामणि कुमारी लक्ष्मी कुमारी सोनी महतो

400 मी हीरामणि कुमारी खुशबू कुमारी आरती कुमारी

800 मी ललिता कुमारी पायल कुमारी

4×100 मी रिले रेस : गोविंदपुर प्रखंड बाघमारा प्रखंड झरिया प्रखंड

लांग जंप होलिका कुमारी पूनम कुमारी पूनम कुमारी महतो

हाई जंप होलिका कुमारी हीरामणि कुमारी रेखा कुमारी

शॉट पुट सोनिया महतो किरण कुमारी सोनी महतो

डिस्कस थ्रो प्रेरणा कुमारी सोनी महतो सोनिया महतो

जेवलिन ज्योति कुमारी होलिका कुमारी ललिता कुमारी

Next Article

Exit mobile version