7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद मैदान में पुस्तक मेला दो से

धनबाद. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दो से नौ अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. यह पुस्तक मेला का 14वां वर्ष होगा. हालांकि सोसाइटी की ओर से आयोजित मेला का यह 12वां वर्ष है. यह जानकारी सोसाइटी अध्यक्ष अतनू गुप्ता व अन्य सदस्यों ने दी. वे गुरुवार को […]

धनबाद. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दो से नौ अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. यह पुस्तक मेला का 14वां वर्ष होगा. हालांकि सोसाइटी की ओर से आयोजित मेला का यह 12वां वर्ष है. यह जानकारी सोसाइटी अध्यक्ष अतनू गुप्ता व अन्य सदस्यों ने दी. वे गुरुवार को जिप मैदान में पत्रकारों से मुखातिब थे. बताया कि मेले में कोलकाता, नागपुर, दिल्ली व रांची के प्रकाशकों के स्टॉल होंगे. पटना के प्रकाशक भी आ सकते हैं.

इस्ट इंडिया का सबसे बड़ा विक्रेता एवं प्रकाशक गिल्ड है, जो इस बार मेले में पार्टनर है. मेले में कुल 27 प्रकाशक अपनी पुस्तकों के साथ शामिल हो रहे हैं. सभी पुस्तकों की खरीदारी पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी. छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा. इसके लिए 15 स्कूलों में कूपन बांटा गया है. इस बार के मेले की थीम रवींद्र नाथ है. प्रेस वार्ता में गोपाल भट्टाचार्य, सपन माजी, कंचन दे, पीके चटर्जी, मंजुला मिश्रा, पुलक घोष, शुभाशीष सेनगुप्ता, संजय विश्वास, सैंडी साव, गंगाधर भुई, नारायण राय चौधरी, गोपी विश्वास आदि थे.

एक स्टॉल उर्दू पुस्तकों का : मेला में एक स्टॉल यातायात पुलिस का भी होगा. एक स्टॉल उर्दू पुस्तकों के लिए भी होगा. बांकुड़ा टेराकोटा आर्ट एवं शांति निकेतन आर्ट का भी स्टॉल होगा.
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : मेले का उद्घाटन लेखक प्रचेत गुप्ता व त्रिदीप चट्टोपाध्याय करेंगे. पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और इसी दिन सुबह में प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. इसके अलावा अन्य दिन भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें