‘मेरे पति जैसे थे, वैसे ही ठीक करा दीजिए’

धनबाद. मेरे पति पुलिस प्रताड़ना के शिकार हो गये हैं. पुलिस ने इतनी बेरहमी से मारा कि बयां नहीं कर सकते हैं. उनकी कमर के नीचे का अंग काम नहीं कर रहा है. पति निर्दोष हैं. मेरे पति पहले जैसे थे, वैसे पुलिस प्रशासन ठीक करा कर दे. यह कहना है प्रशांत सिंह की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 8:11 AM
धनबाद. मेरे पति पुलिस प्रताड़ना के शिकार हो गये हैं. पुलिस ने इतनी बेरहमी से मारा कि बयां नहीं कर सकते हैं. उनकी कमर के नीचे का अंग काम नहीं कर रहा है. पति निर्दोष हैं. मेरे पति पहले जैसे थे, वैसे पुलिस प्रशासन ठीक करा कर दे. यह कहना है प्रशांत सिंह की पत्नी पूजा सिंह का. पूजा अपने पति को देखने जालान अस्पताल आयी थी.

उन्होंने कहा हमारे गांव में मरनी हो गया था. दुख से हमलोगों ने खाना नहीं खाया था. मंगलवार की रात दो बजे कुछ पुलिस वाले मेरे देवर पंकज सिंह को उठाकर बरवाअड्डा थाना ले गये. इसके बाद पति प्रशांत को भी बुलाया. थाना में देवर व पति की काफी पिटाई की गयी. पिटाई की वजह से मेरे पति की यह हालत हुई है. इतना मारने का हक किसी को नहीं है.

गुरुवार की शाम को देवर पंकज को पुलिस ने छोड़ा है. उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है. लेकिन देर रात तक पुलिस बाहर नहीं ले जा रही है. पूजा के साथ प्रशांत की बहन भी जालान अस्पताल पहुंची थी. प्रशांत को पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version