नीरज सिंह हत्याकांड मामले में मुन्ना सहित दो गिरफ्तार

समस्तीपुर : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंहहत्याकांड मामले में डब्लू मिश्र उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ध्यान रहे कि इसीसप्ताह रविवार व सोमवार को मुन्ना की तलाश में झारखंड एसआइटी की टीम ने कई जगह छापेमारी की थी. पुलिसकोसंदेहहैकिसमस्तीपुरकेएकआपराधिकगिरोहकोसुपारीदेकरनीरजसिंहकीहत्याकराईगयीथी. हत्यारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 9:54 AM

समस्तीपुर : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंहहत्याकांड मामले में डब्लू मिश्र उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ध्यान रहे कि इसीसप्ताह रविवार व सोमवार को मुन्ना की तलाश में झारखंड एसआइटी की टीम ने कई जगह छापेमारी की थी.

पुलिसकोसंदेहहैकिसमस्तीपुरकेएकआपराधिकगिरोहकोसुपारीदेकरनीरजसिंहकीहत्याकराईगयीथी. हत्यारों की तलाश में समस्तीपुर केएक सिनेमा हॉल, चीनी मील परिसर के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर एवं उजियारपुर थानेक्षेत्र में छापेमारी की गयी थी.

धनबाद में 21 मार्च कोकांग्रेस नेता नीरज सिंह सहित चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version