आंदोलन: लाइसेंस जारी करने के जटिल नियमों का विरोध, आज सड़क पर उतरेंगे मांस-मछली कारोबारी
धनबाद: जब तक लाइसेंस निर्गत नहीं होता है, तब तक रोजगार चलाने देने की अपील की जाएगी. इसे लेकर शुक्रवार को गोल्फ ग्राउंड में जिले के मुर्गा, मछली व बकरा कारोबारियों की बैठक हुई. सभी ने सरकार की आलोचना की. कहा कि एक ही झटके में गरीबों का रोजगार छीन लिया गया. हजारों लोग इस […]
धनबाद: जब तक लाइसेंस निर्गत नहीं होता है, तब तक रोजगार चलाने देने की अपील की जाएगी. इसे लेकर शुक्रवार को गोल्फ ग्राउंड में जिले के मुर्गा, मछली व बकरा कारोबारियों की बैठक हुई. सभी ने सरकार की आलोचना की. कहा कि एक ही झटके में गरीबों का रोजगार छीन लिया गया. हजारों लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं. उनके व परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है.
मौके पर सर्वसम्मति से कमेटी गठित की गयी. श्यामल मजुमदार को संरक्षक, दीपक लाला को अध्यक्ष, हरिश भाटिया, मंसूर आलम, प्रेम मंडल को उपाध्यक्ष, शैलेन मंडल को सचिव, एमए कुरैशी को सह सचिव व डिंपु लाला को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी में पप्पू मंडल, शंभु साव, श्यामल मंडल, साधु मंडल, प्रकाश यादव, संजय देवघरिया, नजीर खान, पिंटू सिंह, दीपेश दत्ता, कल्लू, महफूज आलम, जीतेंद्र गुप्ता व प्रदीप रूज को शामिल किया गया.
व्यवसाय से जुड़े सभी को लाइसेंस की मांग : वक्ताओं ने कहा कि व्यवसाय से जुड़े सभी को लाइसेंस दिया जाये. निगम ने लाइसेंस के लिए जो-जो प्रावधान किये हैं, उसमें सभी का आना संभव नहीं है. निगम से आग्रह है कि सहज व सरल तरीका अपनायें और सभी को लाइसेंस दें. निगम की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हुई तो उपायुक्त के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सभी जनप्रतिनिधियों से मिल कर अपनी समस्या से अवगत कराया जायेगा.
लाइसेंस के लिए एक भी आवेदन नहीं : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि लाइसेंस के लिए निगम में एक भी आवेदन नहीं आया है. सबसे पहले कारोबारी निगम में आवेदन दें. आवेदन के साथ सभी डॉक्यूमेंट लगायें. 24 घंटे के अंदर लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.