दोस्त के असली कातिल तक पहुंचने तक चैन से नहीं बैठेंगे

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के दोस्तों ने मामले की सीबीआइ जांच के लिए सोशल साइट पर अभियान तेज कर दिया है. साथियों का कहना है कि दोस्त के असली कातिल तक पहुंचे बिना चैन से नहीं बैठेंगे. जस्टिस फॉर नीरज नाम से व्हाट्सएप, फेसबुक पर अभियान चला रहे नीरज सिंह के दोस्तों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 8:13 AM
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के दोस्तों ने मामले की सीबीआइ जांच के लिए सोशल साइट पर अभियान तेज कर दिया है. साथियों का कहना है कि दोस्त के असली कातिल तक पहुंचे बिना चैन से नहीं बैठेंगे. जस्टिस फॉर नीरज नाम से व्हाट्सएप, फेसबुक पर अभियान चला रहे नीरज सिंह के दोस्तों ने शनिवार को नयी दिल्ली में बैठक कर आगे की रणनीति बनायी.

तय हुआ कि इस मामले में नीरज के परिजनों को इंसाफ दिलाने तक संघर्ष जारी रखेंगे. इस मामले को सीबीआइ जांच के लिए पीएमओ में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देने पर सहमति बनी. साथ ही कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने का निर्णय लिया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे विनोद राय ने बताया कि कानूनविदों की सलाह से आगे की रणनीति तय की गयी है.

Next Article

Exit mobile version