Loading election data...

पुलिस को मिले अहम सुराग, कैमूर का रहने वाला है सुपारी किलर, मुन्ना बजरंगी के बागी शूटर ने की नीरज सिंह की हत्या !

धनबाद: नीरज हत्याकांड में कई सुराग पुलिस को मिले हैं. गिरोह को लीड करने वाला शूटर पिछले छह माह से धनबाद में आना-जाना कर रहा था. उसका अच्छा संबंध विधायक संजीव सिंह के खासमखास दिवंगत रंजय सिंह से था. विश्वस्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मुन्ना बजरंगी की गिरफ्तारी व बीमार पड़ने के बाद इस शूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 8:15 AM
धनबाद: नीरज हत्याकांड में कई सुराग पुलिस को मिले हैं. गिरोह को लीड करने वाला शूटर पिछले छह माह से धनबाद में आना-जाना कर रहा था. उसका अच्छा संबंध विधायक संजीव सिंह के खासमखास दिवंगत रंजय सिंह से था. विश्वस्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मुन्ना बजरंगी की गिरफ्तारी व बीमार पड़ने के बाद इस शूटर ने कुछ साथियों के साथ अलग गैंग बना लिया था.
पिछले वर्ष अक्तूबर माह में वाराणसी में डॉन ब्रजेश सिंह गिरोह के सदस्यों के साथ इस गैंग के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई थी. इसके बाद यह शूटर धनबाद आ गया था. उसने झरिया में ही पनाह ली थी. उसे धनबाद में रहने में रंजय ने काफी मदद की थी. उसके बाद से वह लगातार धनबाद आना-जाना करता था. उक्त शूटर मूलत: बिहार के कैमूर जिला के भभुआ का रहने वाला है. रंजय सिंह, जिसकी हत्या 29 जनवरी को रघुकुल के समीप हुई थी, भी मूलत: कैमूर का ही रहने वाला था. वहीं से दोनों का आना-जाना था.
एक करोड़ से अधिक की सुपारी
एक वरीय पुलिस अधिकारी के अनुसार रंजय की हत्या से पहले से ही नीरज की हत्या के लिए प्लान बनना शुरू हो गया था. रंजय की हत्या के बाद उक्त सुपारी किलर ने डीलिंग की. सुपारी किसने दी, यही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो हत्या के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक का सौदा हुआ था. पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हो गयी है कि नीरज को मारने में मुन्ना बजरंगी गैंग का ही हाथ है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार यह शूटर मुन्ना बजरंगी से अलग हो चुका है.
शशि की तलाश में सीवान के पुरैना में छापा : अधिकृत सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की देर रात पुलिस ने बिहार के सीवान जिला के पुरैना गांव में शशि सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की. महाराजगंज में भी तलाशी ली गयी. पुलिस के अनुसार यहां सुरेश हत्याकांड में फरार चल रहे शशि सिंह अक्सर ठहरता है. पुलिस इस हत्याकांड में भी शशि को तलाश रही है. शशि की ससुराल महाराजगंज इलाका में ही है.

Next Article

Exit mobile version