सीबीआइ जांच के लिए कोर्ट जायेंगी पूर्णिमा
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या के खुलासा के लिए जल्द ही उनके परिजन हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. दिवंगत कांग्रेस नेता की पत्नी पूर्णिमा सिंह अगले सप्ताह झारखंड उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करेंगी. नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के 12 दिन बाद भी पुलिस द्वारा ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने […]
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या के खुलासा के लिए जल्द ही उनके परिजन हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. दिवंगत कांग्रेस नेता की पत्नी पूर्णिमा सिंह अगले सप्ताह झारखंड उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करेंगी. नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के 12 दिन बाद भी पुलिस द्वारा ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने से परिजन आहत हैं.
परिजनों का मानना है कि इस मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित एसआइटी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकती है. नीरज के परिजन इस मामले में अगले सप्ताह हाइकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. इसको ले कर कानूनी सलाह ली गयी है. पूर्व मंत्री सह नीरज सिंह के चाचा बच्चा सिंह ने शनिवार को कहा कि दिवंगत नेता की पत्नी हाइकोर्ट में केस करेंगी. एसआइटी केवल खानापूर्ति में लगी हुई है.
असली हत्यारा को नहीं गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने फिर दुहराया कि नीरज सिंह की हत्या झरिया के विधायक संजीव सिंह ने ही करायी है. इसके पीछे नीरज की बढ़ती लोकप्रियता व संपत्ति विवाद है. कहा कि नीरज को रास्ता से हटाने के लिए काफी दिनों से साजिश चल रही थी. कुंती मार्केट एवं कुंती निवास पर हक के लिए नीरज सिंह द्वारा एसडीएम कार्यालय में दर्ज मुकदमा में भी फैसला आने वाला था.
मुख्यमंत्री से मिल कर जानकारी देंगे : बच्चा िसंह
श्री सिंह ने कहा कि रामनवमी के बाद वे लोग रांची जा कर मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे. उन्हें पूरे मामले की जानकारी देंगे. साथ ही जल्द से जल्द सीबीआइ जांच के लिए अनुशंसा करने का आग्रह करेंगे. श्राद्ध कर्म के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से समय लेंगे.