profilePicture

सीके साइडिंग में संयुक्त मोरचा का प्रदर्शन

घनुडीह: अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा काम बंद करने की घोषणा के बाद 246 असंगठित मजदूरों के रोजगार की गारंटी की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोरचा ने सीके साइडिंग में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने सुदामडीह वाशरी के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिग रोक दी. मजदूर तत्काल काम देने व हाजिरी बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 11:00 AM

घनुडीह: अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा काम बंद करने की घोषणा के बाद 246 असंगठित मजदूरों के रोजगार की गारंटी की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोरचा ने सीके साइडिंग में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने सुदामडीह वाशरी के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिग रोक दी. मजदूर तत्काल काम देने व हाजिरी बनाने की मांग कर रहे थे.

मोरचा नेता महावीर राय, राधेश्याम बाल्मीकि, उमाशंकर चौहान व राजेंद्र पासवान, रामप्रसाद यादव, उत्तम बाउरी, शंकर भुइयां, हरेराम पासवान, विकास राम, सुनीता देवी, कारी देवी, फुलवा देवी, लक्ष्मी देवी, पुतुल आदि मौके पर मौजूद थे. शाम को साइडिंग कार्यालय में बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन व मोरचा नेताओं में वार्ता हुई. वार्ता में 14 मार्च तक अविनाश ट्रांसपोर्टिंग कंपनी साइडिंग द्वारा मजदूरों को हाजिरी देने पर सहमति बनी. वार्ता में कुइयां कोलियरी के पीओ बीके झा, कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) एके दुबे आदि मौजूद थे.

ट्रांसपोर्टिग ठप करने की चेतावनी : इधर, नॉर्थ तिसरा, डीबी रोड, गोलकडीह प्रोजेक्ट कॉलोनी व जयरामपुर मोड़ के लोगों ने प्रदूषण के खिलाफ एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिग ठप करने की चेतावनी दी है. चेतावनी देने वालों में नथुनी झा, राजू राय, उदय सिंह, प्रेम सिंह, इंद्रदेव निषाद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version