जालसाजी कर बेच दी दूसरे की जमीन, केस

धनबाद: एग्रीमेंट की गयी जमीन को जालसाजी व धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा ली गयी है. जमीन मालिक का आरोप है कि उनकी जगह दूसरे को निबंधन कार्यालय में खड़ा कर रजिस्ट्री करायी गयी है. जमीन मालिक गुरुनानकपुरा, धनबाद निवासी हंस राज आडवाणी के सीपी केस के आधार पर शुक्रवार को धनबाद थाना में लाल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 11:01 AM

धनबाद: एग्रीमेंट की गयी जमीन को जालसाजी व धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा ली गयी है. जमीन मालिक का आरोप है कि उनकी जगह दूसरे को निबंधन कार्यालय में खड़ा कर रजिस्ट्री करायी गयी है.

जमीन मालिक गुरुनानकपुरा, धनबाद निवासी हंस राज आडवाणी के सीपी केस के आधार पर शुक्रवार को धनबाद थाना में लाल सिंह राजपाल, उनकी पत्नी देवेंद्र कौर (जोड़ाफाटक गुरुनानकपुरा), कुलवंत सिंह सलूजा, दलप्रीत सिंह व गोविंद राम महतो (गांधी नगर पंजाबी मुहल्ला) को नामजद किया गया है.

बताया जाता है कि हंसराज व राकेश कुमार आडवाणी ने अपनी पैतृक जमीन बेची नहीं. आरोप है कि पति-पत्नी ने मिल कर आडवाणी बंधु की जगह दो दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन रजिस्ट्री करा ली. कुलवंत सिंह सलूजा, दलप्रीत सिंह, गोविंद राम महतो (गांधी नगर पंजाबी मुहल्ला) रजिस्ट्री के गवाह हैं. जमीन मालिक ने रजिस्ट्री ऑफिस से डीड का सत्यापित कॉपी निकाली तो जालसाजी का पता चला. जमीन खरीदने वाले को लीगल नोटिस भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अंतत: पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली.

Next Article

Exit mobile version