धनबाद : नगर निगम के इंजीनियर के साथ मारपीट करने के मामले में जिला परिषद के तीन कर्मी निलंबित
धनबाद : धनबाद के बेकारबांध (राजेंद्र सरोवर) को लेकर हुए विवाद मामले में जिला परिषद ने अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गये कर्मियों में मणिभूषण सिंह, शंकर महतो व मोहम्मद जावेद शामिल हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने व 20 अन्य लोगों ने नगर निगम के कनीय अभियंता प्रवीण […]
धनबाद : धनबाद के बेकारबांध (राजेंद्र सरोवर) को लेकर हुए विवाद मामले में जिला परिषद ने अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गये कर्मियों में मणिभूषण सिंह, शंकर महतो व मोहम्मद जावेद शामिल हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने व 20 अन्य लोगों ने नगर निगम के कनीय अभियंता प्रवीण कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. निलंबन की कार्रवाई जिला परिषद के सीइओ गणेश कुमार ने की है.
घटना शनिवारउससमय की है, जब वहां कामकरनेगये कनीय अभियंता प्रवीण कुमार एवं मजदूरों को जिला परिषद के कर्मियों ने काम करने से रोक दिया. दुकानों को तोड़ने नहीं दिया. इसके बाद दोनों पक्ष में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें प्रवीण कुमार के सिर में चोट आयी.
इस घटना के बाद रविवार को नगर निगम के कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया था. निगम के सहायक अभियंता अमित कुमार एवं कनीय विकास कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने तक वे हड़ताल पर रहेंगे.