हरिहरपुर मुखिया के खिलाफ आरोपों की बौछार
गोमो : हरिहरपुर पंचायत के ग्यारह वार्ड सदस्य तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को मुखिया दिनेश प्रसाद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ तोपचांची बीडीओ तथा उपायुक्त के पास शिकायत की है. उप मुखिया रवि प्रमाणिक तथा वार्ड सदस्य सुनील वर्णवाल, सबीता देवी, रेशमा खातून, शंकर कुमार तथा घनश्याम […]
गोमो : हरिहरपुर पंचायत के ग्यारह वार्ड सदस्य तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को मुखिया दिनेश प्रसाद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ तोपचांची बीडीओ तथा उपायुक्त के पास शिकायत की है. उप मुखिया रवि प्रमाणिक तथा वार्ड सदस्य सुनील वर्णवाल, सबीता देवी, रेशमा खातून, शंकर कुमार तथा घनश्याम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पंचायत में किसी भी कार्य के लिए वार्ड सदस्यों की सहमति नहीं ली जाती है. अपने अनुसार विकास की सूची बनाते हैं.
अगर मुखिया का यही रवैया रहा तो सभी वार्ड सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. दर्जनों ग्रामीणों ने भी मुखिया पर प्रधानमंत्री आवास, लालकार्ड, राशन नहीं मिलने, लालकार्ड से नाम काटने, वृद्धा पेंशन आदि मामले में आरोपों की बौछार लगा दी.
इधर, मुखिया दिनेश प्रसाद ने बताया कि कार्यकारणी की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के अनुसार नियम के तहत काम हो रहा है. अधूरा कागजात के कारण कई लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल नहीं हुआ है. लगाये गये आरोप बेबुनियाद है.