नीरज हत्याकांड में पुलिस कर रही लीपापोती : सुखदेव

धनबाद. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष-सह-लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की उच्चस्तरीय व सीबीआइ जांच होनी चाहिए. सरकार व पुलिस यहां दबाव में है. इसलिए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. शहर में सरेशाम नीरज समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी. सरकारी खुफिया तंत्र पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 8:33 AM
धनबाद. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष-सह-लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की उच्चस्तरीय व सीबीआइ जांच होनी चाहिए. सरकार व पुलिस यहां दबाव में है. इसलिए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. शहर में सरेशाम नीरज समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी. सरकारी खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सुखदेव ने कहा कि नीरज सिंह के परिजन भी चाहते हैं कि मामले की सीबीआइ जांच हो. कांग्रेस पार्टी का भी यही स्टैंड है. जल्द ही कांग्रेस के नेता राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिल कर मामले की सीबीआइ जांच का आग्रह करेंगे.

जरूरत पड़ी तो हाइकोर्ट भी जायेंगे. एसआइटी टीम जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगी है. नामजद अभियुक्त को बचाने की कोशिश हो रही है. इसलिए किसी को पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है. धनबाद की जनता भी सच्चाई जानना चाहती है. कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलायेगी. सुखदेव ने कहा कि नीरज हत्याकांड को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है. यह राजनीतिक हत्या है. झारखंड सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिये हैं. कोर्ट परिसर में हत्या की जा रही है.

जमशेदपुर कोर्ट में अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. पिछले साल हजारीबाग कोर्ट परिसर में भी हत्या की घटना घटी थी. राज्य में आमजन सुरक्षित नहीं है. सरकार सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के लिए बनी है. मौके पर प्रदेश महासचिव राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सूर्यकांत शुक्ला, अजय कुमार दूबे, धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह व सुल्तान अहमद समेत अन्य नेता मौजूद थे.
नीरज के परिवार का कांग्रेस में स्वागत : श्री भगत ने कहा कि नीरज सिंह कांग्रेस के युवा नेता थे. उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल था. इससे पार्टी को क्षति हुई है. अगर नीरज के कोई परिजन कांग्रेस की राजनीति में आते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी. उनके परिवार को भी पूरा मान-सम्मान देगी.

Next Article

Exit mobile version