एसएसपी-एसपी के साथ बैठेंगे थानेदार : आइजी
धनबाद: उग्रवादियों, अपराधियों की गिरफ्तारी व आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद आयोजित एसएसपी व एसपी की प्रेसवार्ता में थानेदारों को बैठने के लिए कुरसी मिलेगी. सीनियर अफसरों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानेदार अपराधियों व उग्रवादियों के साथ पीछे खड़ा नहीं रहेंगे. आइजी (कार्मिक) ने इस संबंध में राज्य के सभी एसएसपी व एसपी को […]
धनबाद: उग्रवादियों, अपराधियों की गिरफ्तारी व आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद आयोजित एसएसपी व एसपी की प्रेसवार्ता में थानेदारों को बैठने के लिए कुरसी मिलेगी. सीनियर अफसरों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानेदार अपराधियों व उग्रवादियों के साथ पीछे खड़ा नहीं रहेंगे. आइजी (कार्मिक) ने इस संबंध में राज्य के सभी एसएसपी व एसपी को पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया है कि थाना स्तर के पदाधिकारी व इंस्पेक्टरों द्वारा समय-समय पर नक्सलियों व अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ विस्फोटक व आपत्तिजनक समानों की बरामदगी की जाती है. पदाधिकारियों का यह प्रशंसनीय कार्य है. प्राय: देखा जाता है कि ऐसी उपलब्धियों के बाद एसपी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में संबंधित पदाधिकारियों को दरकिनार कर दिया जाता है.
गिरफ्तार उग्रवादियों व अपराधियों के साथ खड़ा कर दिया जाता है. इससे उनका मनोबल गिरता है. पुलिस हस्तक नियम 695 में विहित प्रावधानों के अनुसार प्रेस वार्ता में थाना स्तर के अफसर, इंस्पेक्टरों को उचित सम्मान के साथ कुरसी प्रदान की जाये ताकि उनका मनोबल बना रहे.