ग्रुप डी रेल कर्मचारियों की होगी पदोन्नति

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के सैकड़ों ग्रुप डी कर्मचारी जल्द ही ग्रुप सी में पदोन्नत किये जायेंगे. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने विभागीय परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 8 व 9 अप्रैल को पटना में परीक्षा होगी. इसमें पांचों डिवीजन के ग्रुप डी कर्मचारी शामिल होंगे. 384 पद व 36847 परीक्षार्थी : रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 8:35 AM
धनबाद: पूर्व मध्य रेल के सैकड़ों ग्रुप डी कर्मचारी जल्द ही ग्रुप सी में पदोन्नत किये जायेंगे. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने विभागीय परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 8 व 9 अप्रैल को पटना में परीक्षा होगी. इसमें पांचों डिवीजन के ग्रुप डी कर्मचारी शामिल होंगे.
384 पद व 36847 परीक्षार्थी : रेलवे की विभागीय पदोन्नति परीक्षा में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. इसमें ट्रेन क्लर्क, असिस्टेंट लोको पायलट, ट्रैफिक अप्रेंटिस, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, कॉमर्शियल क्लर्क आदि के कुल 384 पद हैं. इसके लिए 36847 ग्रुप डी कर्मचारियों ने आवेदन दिया है.
रेलवे देगी सुविधा : विभागीय परीक्षा के लिए रेलवे अपने कर्मचारियों को हर सुविधा देगी. इसमें यात्रा भत्ता, पास व छुट्टी आदि शामिल हैं. परीक्षा के लिए सभी विभाग के पदाधिकारियों आदेश दिया गया है कि वह अपने कर्मचारियों की छुट्टी सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version