शहर में आज निकलेगा रामनवमी का अखाड़ा, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
शहर में रामनवमी की धूम है. सुबह में घर-घर महावीरी ध्वजा लगाये जायेंगे. मंदिरों में पूजा-पाठ होंगे. अपराह्न अखाड़ा दल पुराना बाजार, हीरापुर समेत विभिन्न जगहों पर हैरतअंगेज खेल दिखायेंगे. जुलूस निकाला जायेगा. धनबाद : मंगलवार की रात शहर के विभिन्न मुहल्लों में डंके की चोट पर खेल जारी था. युवा उत्साह से भरे थे. […]
शहर में रामनवमी की धूम है. सुबह में घर-घर महावीरी ध्वजा लगाये जायेंगे. मंदिरों में पूजा-पाठ होंगे. अपराह्न अखाड़ा दल पुराना बाजार, हीरापुर समेत विभिन्न जगहों पर हैरतअंगेज खेल दिखायेंगे. जुलूस निकाला जायेगा.
धनबाद : मंगलवार की रात शहर के विभिन्न मुहल्लों में डंके की चोट पर खेल जारी था. युवा उत्साह से भरे थे. धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा ने स्टील गेट से लेकर स्टेशन तक महावीरी झंडा सड़क की दोनों ओर लगवाये हैं.
सुरक्षा के बीच निकलेंगे जुलूस : धनबाद शहर के आस पास के सभी क्षेत्र से जुलूस निकाला जायेगा. धनबाद थाना क्षेत्र से आठ लाइसेंसी व तीन गैर लाइसेंसी अखाड़ा, बैंक मोड़ से नौ लाइसेंसी अखाड़ा व धनसार से 11 लाइसेंसी अखाड़ा खेल दिखायेंगे. सभी अखाड़ा दल पुराना बाजार में एकत्र होंगे. यहां बड़ी संख्या में लोग खेल देखने जुटते हैं. पुराना बाजार कमेटी की ओर से पगड़ी का रस्म भी किया जायेगा. इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादे लिबास में भी पुलिस मौजूद रहेगी. जबकि ड्रोन कैमरा का भी व्यवस्था की गयी है.
पुटकी. रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनवमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पुटकी में भव्य मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस ने पुटकी व आसपास के सभी ग्राम एवं नगरों का भ्रमण किया. इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. जुलूस में धनबाद प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप, सियालगुदरी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी, पांडरकनाली दक्षिण के मुखिया जोगेंद्र दास, विकास सिंह चौधरी, जीतेंद्र सिंह उर्फ फंटूस, उदय सिंह चौधरी, मुन्ना सिंह, गुड्डू मिस्त्री, नीरज भगत, रामाशीष पासवान, पप्पू वर्मा, बिनोद चौधरी, अर्जुन महतो, मुक्तेश्वर महतो, राजीव महतो, बसंत वर्णवाल, अरिंदम विश्वास, अमन कुमार, रोहित राम, शेरू रजक समेत दर्जनों लोग शामिल थे.