मार्च में रिकार्ड 1380 करोड़ का हुआ रियलाइजेशन

बीसीसीएल : वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11300 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन गत वर्ष से 1830 करोड़ रुपये अधिक रियलाइजेशन धनबाद. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बीसीसीएल ने गत वर्ष के तुलना में करीब 1830 करोड़ रुपये अधिक का रियलाइजेशन किया है. बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम माह (मार्च) में रिकॉर्ड 1360 करोड़ रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 9:04 AM
बीसीसीएल : वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11300 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन
गत वर्ष से 1830 करोड़ रुपये अधिक रियलाइजेशन
धनबाद. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बीसीसीएल ने गत वर्ष के तुलना में करीब 1830 करोड़ रुपये अधिक का रियलाइजेशन किया है. बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम माह (मार्च) में रिकॉर्ड 1360 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन किया है, जो वित्तीय वर्ष का सर्वाधिक है. इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल का करीब 11,300 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन हुआ है, गत वर्ष यह करीब 9470 करोड़ था.

Next Article

Exit mobile version