रामनवमी को ले आज आठ घंटे बिजली नहीं रहेगी

सुरक्षा कारणों को ले अपराह्न तीन से रात के 11 बजे तक कटी रहेगी लाइन धनबाद : रामनवमी जुलूस को लेकर बुधवार को आठ घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान किसी तरह की घटना नहीं घटे इसलिए एहतियात के तौर पर दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 9:05 AM
सुरक्षा कारणों को ले अपराह्न तीन से रात के 11 बजे तक कटी रहेगी लाइन
धनबाद : रामनवमी जुलूस को लेकर बुधवार को आठ घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान किसी तरह की घटना नहीं घटे इसलिए एहतियात के तौर पर दिन के तीन बजे से रात 11 बजे तक शट डाउन लिया जायेगा. हालांकि उनलोगों की कोशिश है कि लाइन रात 10 बजे तक बहाल कर दी जाये.
सब स्टेशन में जेइ और लाइनमैन मुस्तैद रहेंगे : इइ ने बताया कि पर्व को लेकर सभी सब स्टेशनों में जेइ और लाइनमैन मुस्तैद रहेंगे. कहीं भी किसी तरह की दिक्कत हो लाइन कटे, तार टूटे या कोई और समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत कॉल सेंटर या अपने क्षेत्र के जेइ से संपर्क करें .
कॉल सेंटर का नंबर : 0326-2310101, 9472765767, 7461026009

Next Article

Exit mobile version