जोड़ापोखर इंस्पेक्टर ने सांसद पीएन सिंह को कहे अपशब्द

जबरन ओवरटेक कर पीएन सिंह की गाड़ी रुकवायी, बाद में माफी मांगी धनबाद : जोड़ापोखर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर जय कृष्ण ने मंगलवार को सांसद पशुपति नाथ सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्हें अपशब्द कहे. बाद में मामला गरमाने पर माफी मांग ली. सांसद धनसार स्थित अपने घर से भूली जा रहे थे. आदर्श विहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 9:07 AM
जबरन ओवरटेक कर पीएन सिंह की गाड़ी रुकवायी, बाद में माफी मांगी
धनबाद : जोड़ापोखर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर जय कृष्ण ने मंगलवार को सांसद पशुपति नाथ सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्हें अपशब्द कहे. बाद में मामला गरमाने पर माफी मांग ली.
सांसद धनसार स्थित अपने घर से भूली जा रहे थे. आदर्श विहार धोबाटांड़ के पास जाम लगा था. सांसद के दो बॉडीगार्ड उतर कर जाम हटवा रहे थे. इसी बीच एक बिना नंबर की सूमो गाड़ी ने तेजी से सांसद की गाड़ी को ओवरटेक किया. सांसद की गाड़ी के सामने लगा कर वाहन रोकने पर विवश कर दिया. इसके बाद पुलिस गाड़ी चला रहे चालक सह हवालदार शंभु ठाकुर तथा इंस्पेक्टर जय कृष्ण ने गाली-गलौज शुरू कर दी. सांसद के वाहन में सवार भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट नीचे उतरे.
एसएसपी ने खेद जताया : विवाद बढ़ता देख सांसद खुद सड़क पर उतर गये. मामला गरम होते देख इंस्पेक्टर ने सांसद से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें पहचानने में भूल हुई. इस दौरान सांसद तथा भाजपा के पदाधिकारियों ने इंस्पेक्टर व हवलदार को काफी फटकार लगायी. जानकारी िमलते ही एसएसपी ने तुरंत सांसद से फोन पर बात कर खेद जताया. कहा कि दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
धनबाद में पुलिस, क्रिमिनल की मर्जी से जीना होगा : सांसद
सांसद ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. यहां इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है. ऐसा लगता है कि धनबाद में अब पुलिस व क्रिमिनल की मर्जी से जीना होगा. एक सांसद से इस तरह पेश आना यह दर्शाता है कि धनबाद पुलिस की क्या मानसिकता हो गयी है. किस तरह से यहां काम हो रहा है.
बोले इंस्पेक्टर
सांसद से किसी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं किया. ड्राइवर की तरफ से कुछ गलती हुई थी. इसके लिए सांसद से माफी भी मांगी. उन्हें अभिवादन कर गाड़ी तक छोड़ा. किसी जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार का सवाल ही नहीं उठता.

Next Article

Exit mobile version