पश्चिम बंगाल के कुल्टी से गिरफ्तार हुआ टनटन मिश्र, नीरज हत्याकांड एंगल से भी जांच
धनबाद : झारखंड के धनबाद में हुए पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश के लिए पुलिस हर पहलू से तफ्तीश कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से टनटन मिश्र उर्फ रंजन उर्फ पंडित जी नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार […]
धनबाद : झारखंड के धनबाद में हुए पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश के लिए पुलिस हर पहलू से तफ्तीश कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से टनटन मिश्र उर्फ रंजन उर्फ पंडित जी नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार शख्स टनटन मिश्रा बिहार के जमुई का ही रहने वाला है. पुलिस को यह संदेह है कि नीरज सिंह को गोली मारनेवालेशूटरों में टनटन मिश्र उर्फ रंजन उर्फ पंडित जी शामिलरहाहो. गिरफ्तार शख्स एक कुख्यात और फरार इनामी अपराधी है. पुलिस ने उसके ऊपर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया है. दो साल पहले टनटन मिश्रा जमुई जेल से फरार हो गया था.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक टनटन को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कुल्टी से गिरफ्तार किया है. 27 किलो गांजे के साथ पकड़े गये टनटन से नीरज सिंह हत्याकांड के संदर्भ में भी पूछताछ किये जाने की संभावना है. पुलिस इस गिरफ्तारी से काफी उत्साहित है और इसे अपनी बड़ी सफलता मानकर चल रही है. गौरतलब हो कि नीरज सिंह की 21 मार्च की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इससे पूर्व झारखंड पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर में भी छापेमारी की थी.