सांसद से दुर्व्यवहार मामले में हवलदार सस्पेंड

धनबाद: सांसद पीएन सिंह से दुर्व्यवहार मामले में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने जोड़ापोखर थाना के हवलदार शंभु ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी जयकृष्ण का वाहन चला रहे हवलदार पर सांसद की गाड़ी को अवरटेक कर रोकने को विवश करने और बॉडीगार्ड के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:11 AM
धनबाद: सांसद पीएन सिंह से दुर्व्यवहार मामले में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने जोड़ापोखर थाना के हवलदार शंभु ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी जयकृष्ण का वाहन चला रहे हवलदार पर सांसद की गाड़ी को अवरटेक कर रोकने को विवश करने और बॉडीगार्ड के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है.

आरोप है कि सांसद अपने वाहन से उतर गये, लेकिन हवलादर वाहन से नहीं उतरा. सांसद के साथ मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि ने इंस्पेक्टर सह थानेदार पर सांसद के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. सांसद ने फोन से एसएसपी को शिकायत की थी. एसएसपी ने फोन पर सांसद से खेद जताया था.

जोड़ापोखर थानेदार ने मौके पर ही सांसद को सैल्यूट किया और वाहन में बैठाया. थानेदार ने मौके पर सांसद से खेद जता लिया था. भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं. यह संतोषप्रद है. पुलिस को अपना चाल, चरित्र और चेहरा बदलना चाहिए. न केवल जनप्रतिनिधियों के साथ बल्कि आम लोगों के साथ भी दोस्ताना व्यवहार किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version