टनकुप्पा के पास मालगाड़ी बेपटरी, परिचालन पर असर

धनबाद/गोमो: ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर गया जिले के टनकुप्पा स्टेशन व वंशीनाला हॉल्ट के बीच बुधवार की अलसुबह मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. इससे अप व डाउन लाइनों पर घंटों ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी खुद घटना की जांच कर रहे हैं. छानबीन करने के बाद दोषी पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:11 AM
धनबाद/गोमो: ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर गया जिले के टनकुप्पा स्टेशन व वंशीनाला हॉल्ट के बीच बुधवार की अलसुबह मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. इससे अप व डाउन लाइनों पर घंटों ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी खुद घटना की जांच कर रहे हैं.

छानबीन करने के बाद दोषी पाये जानेवाले रेलकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मुगलसराय के लोको पायलट मनीष कुमार गुप्ता व सहायक लोको पायलट अजीत कुमार वर्मा कोकर एमटी मालगाड़ी लेकर गोमो की ओर आ रहे थे. बुधवार की अलसुबह 3.43 बजे मालगाड़ी टनकुप्पा व वंशीनाला हॉल्ट के बीच पटरी से उतर गयी. घटनास्थल डाउन लाइन की पोल संख्या 447/24 के पास हुई. चालक दल ने अनहोनी की आशंका भांपते हुए ट्रेन को तुरंत नियंत्रित करने में सफलता पा ली. इससे पटरी और कंक्रीट स्लीपर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. सूत्रों की मानें, तो इंजन से 28वीं बोगी का एक ट्रॉल बोगी से अलग हो गया. वहीं, इंजन से 29वीं बोगी के दो पहिये बेपटरी हो गये. घटना के कारण अप और डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

सूचना पाते ही कंट्रोल रूम के निर्देश पर अप व डाउन की सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त किया. करीब पौने 10 बजे सिंगल लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इसके बाद करीब 12 बजे अप व डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गयी. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, वरीय परिचालन मैनेजर राकेश रोशन, वरीय मंडल विद्युत परिचालन अभियंता भारद्वाज चौधरी, वरीय मंडल संरक्षा पदाधिकारी एम लाल, कोडरमा पोस्ट प्रभारी रूपेश, यातायात निरीक्षक परिचालन, कोडरमा एके सुमन सहित अन्य रेलकर्मी घटनास्थल पर जमे रहे.
कई ट्रेनें रहीं प्रभावित : घटना के कारण डाउन नयी दिल्ली–हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, डाउन नयी दिल्ली–सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, डाउन नयी दिल्ली–भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, डाउन नयी दिल्ली–ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, डाउन नीलांचल एक्सप्रेस, डाउन जम्मूतवी–कोलकता एक्सप्रेस, अप धनबाद–गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया–आसनसोल इएमयू ट्रेन, अप सियालदह–अजमेर एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर काफी देर तक रुकी रहीं. वहीं डाउन पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया गया. डाउन कालका मेल, डाउन मुंबई हावड़ा मेल, डाउन सियालदह दूरंतो, डाउन पूर्वा, डाउन जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया पटना-झाझा के रास्ते चलाया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मानपुर में यात्रियों ने किया हंगामा
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर राजधानी को गया के मानपुर स्टेशन पर करीब चार घंटे तक रोक दिया गया. यात्रियों ने ट्रेन की स्थिति जाननी चाही, तो उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी यात्रियों को दी. इसके बाद रेलयात्री शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version