बरकट्ठा में आठ दुकानें फूंकी गयी

बरकट्ठा‍. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के घंघरी में धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बरकट्ठा चौक पर भी एक गुट के लोगों ने आठ दुकानें फूंक दी. करीब दो घंटे तक तोड़फोड़ व मारपीट करते रहे. घटना के बाद दोनों गुट के लाेगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:12 AM
बरकट्ठा‍. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के घंघरी में धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बरकट्ठा चौक पर भी एक गुट के लोगों ने आठ दुकानें फूंक दी. करीब दो घंटे तक तोड़फोड़ व मारपीट करते रहे. घटना के बाद दोनों गुट के लाेगों ने घंघरी और बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के पास अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम कर दी. बरही एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक व डीएसपी बरकट्ठा में कैंप कर रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. बताया जाता है कि बरकट्ठा व आसपास के दर्जनों गांव के लोग जुलूस निकाल कर गांवों का भ्रमण कर रहे थे. जुलूस बरकट्ठा से गोरहर होते हुए घंघरी जीटी रोड के पास पहुंचा, तो वहां एक धार्मिक स्थल के पास दूसरे गुट के लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ओर से पथराव होने लगे. घटना में कई पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. बाद में पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.

इसके बाद धार्मिक जुलूस को आगे बढ़ाया. दोनों गुटों में विवाद की सूचना बरकट्ठा में पहुंची, तो वहां भी लोग उग्र हो गये. दूसरे गुट के धार्मिक स्थल में स्थित चार और बाहर स्थित चार दुकानों में पहले तोड़-फोड़ की. फिर लूटपाट कर आग लगा दी. जिन दुकानों को जलाया गया, उसमें राज शू हाउस, एक डॉक्टर का क्लिनिक, एक सैलून, एक कपड़ा दुकान शामिल हैं. रात के करीब 8.30 बजे हजारीबाग से एसपी अनूप बिरथरे पहुंचे. इसके बाद हालात पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version