परीक्षाएं खत्म हुईं नहीं और एडमिशन की भागदौड़ शुरू
धनबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अभी चल ही रही है और पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन की भाग दौड़ शुरू हो गयी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने, टेस्ट दिलाने और पैरवी में अभिभावक जुट गये हैं. वहीं स्कूल प्रबंधनों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर रजिस्ट्रेशन फीस की […]
धनबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अभी चल ही रही है और पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन की भाग दौड़ शुरू हो गयी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने, टेस्ट दिलाने और पैरवी में अभिभावक जुट गये हैं. वहीं स्कूल प्रबंधनों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर रजिस्ट्रेशन फीस की अंतिम तिथि तक जारी कर दी है. इससे अभिभावक से ज्यादा बच्चे तनाव में आ गये हैं. उन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ एडमिशन टेस्ट की भी तैयारी करनी पड़ रही है.
दरअसल एडमिशन टेस्ट में कोई बच्चा पास कर जाये और बोर्ड परीक्षा में उसे कम अंक मिले तो संबंधित स्कूल में नामांकन नहीं लिया जायेगा. इधर एडमिशन टेस्ट में असफल होने पर उन्हें पहले ही नामांकन की रेस से बाहर होने का डर रहता है. ऐसे में बच्चे दोहरे दबाव में हैं. नियमत: स्कूल का कोई बच्चा किसी कक्षा में केवल पास हो और वह उसी स्कूल में ऊपर की कक्षा में कंटीन्यू करना चाहता है तो उसे फिर से एडमिशन लेने की जरूरत नहीं है. हां, बच्चे के परीक्षा परिणाम के अनुसार ही उसे संकाय मिल सकता है.
अपने हो जाते हैं पराये : स्कूल में भले ही बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती हो, लेकिन दसवीं बोर्ड परीक्षा देते हुए बच्चे अपने ही स्कूल में पराये हो जाते हैं. स्कूल प्रबंधन कुछ भी दावा करे, अभिभावकों के अनुसार पसंदीदा संकाय ही नहीं, एडमिशन के लिए भी अपने ही स्कूल का कई बार चक्कर लगाना पड़ता है.
कब तक जमा होंगे फॉर्म: डीएवी कोयलानगर : यहां सात अप्रैल तक भरे हुए फॉर्म जमा होंगे. यह फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद की हार्ड कॉपी होगी. इसके साथ 700 रुपये फीस जमा करनी होगी. केवल बाहरी बच्चों के लिए एडमिशन टेस्ट 13 अप्रैल को होगा. यहां वाणिज्य में 60 व विज्ञान में 80 सीटें बाहर के बच्चों के लिए हैं. कुल 350 सीटें स्कूल में हैं. स्कूल के अपने बच्चों का नामांकन प्री बोर्ड के अंकों के आधार पर होगा.
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम : यहां रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म 15 अप्रैल तक 500 रुपये में स्कूल काउंटर में मिलेंगे. बाहर के बच्चों के लिए 24 अप्रैल को टेस्ट होगा. यहां विज्ञान व वाणिज्य में 120-120 सीटें हैं. वहीं आर्ट्स में 40 सीटें हैं.
दिल्ली पब्लिक स्कूल : दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होंगी. परिणाम ही नामांकन का आधार बनेगा. पहले स्कूल के अपने बच्चों का नामांकन होगा, सीट बचने पर बाहर के बच्चों का.
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : आठ अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 500 रुपये में मिलेगा. स्कूल के बाहर के बच्चों का एडमिशन टेस्ट 24 अप्रैल को होगा. दस अप्रैल से स्कूल के अपने बच्चों का नामांकन होगा. नामांकन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा.