धनबाद: नगर निगम क्षेत्र में 1850 चापाकल खराब पड़े हैं. गत माह निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लगभग एक करोड़ दो लाख का अनुमानित बजट था. इधर, चापाकल मरम्मत के नाम से निगम के पास कोई फंड नहीं होने के कारण बीच में ही टेंडर प्रक्रिया रोक दी गयी. अब नगर निगम राजस्व मद से चापाकल मरम्मत की योजना बना रहा है. हालांकि राजस्व मद का मामला भी फाइलों में कैद है.
27 में से आठ टैंकर खराब : जलापूर्ति के लिए निगम के पास 27 टैंकर हैं. इनमें से आठ खराब हैं. डीएमएफटी फंड से स्टील बॉडी के 54 टैंकर खरीदने का प्रस्ताव है. अब तक इस फंड का एक पैसा निगम को नहीं मिला है.
… तो चापाकल ही होता है एकमात्र सहारा
गरमी में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है. फिलहाल मैथन जलापूर्ति से काम चल रहा है. डैम का जलस्तर गिरने व पाइप लाइन खराब होने पर चापाकल ही एक मात्र सहारा होता है. ऐसे में पानी के लिए शहर में हाहाकार मच सकता है. निगम के पास कुल 4890 चापाकल हैं, इनमें से 1850 खराब हैं.
चापाकल मरम्मत के लिए निगम के पास फंड नहीं है. राजस्व मद से चापाकल की मरम्मत की जायेगी. निगम में पर्याप्त टैंकर हैं. कुछ टैंकर खराब है जिनकी मरम्मत करायी जा रही है. डीएमएफटी फंड से 55 और टैंकर खरीदने की योजना है.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त