प्रेम में अंधी मां ने बेटी को खिलाया जहर, पकड़े जाने पर प्रेमी संग खाया जहर
बच्ची व प्रेमी की मौत प्रतिनिधि, राजधनवार धनवार थाना अंतर्गत रूपुटोला स्थित रेलवे पुल में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही चार वर्षीय बेटी को जहर पिला दिया. जब मामला पकड़ा गया तो प्रेमी-प्रेमिका ने भी जहर खा लिया. घटना में बेटी और प्रेमी की मौत हो गयी, वहीं महिला अस्पताल […]
बच्ची व प्रेमी की मौत
प्रतिनिधि, राजधनवार
धनवार थाना अंतर्गत रूपुटोला स्थित रेलवे पुल में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही चार वर्षीय बेटी को जहर पिला दिया. जब मामला पकड़ा गया तो प्रेमी-प्रेमिका ने भी जहर खा लिया. घटना में बेटी और प्रेमी की मौत हो गयी, वहीं महिला अस्पताल में भरती है. बताया जाता है कि महिला का पति बाहर काम करता है. इसी बीच उसका प्रेम-प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ हो गया.
15 दिन पूर्व महिला के सास-ससुर ने बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद सास-ससुर ने उसे अलग कर दिया. इस दौरान गांव में पंचायत भी हुई. पंचायत में यह तय किया गया कि या तो दोनों शादी कर लें या इस तरह की हरकत बंद करें. इसके बावजूद महिला और उसका प्रेमी बाज नहीं आये.
गांववालों की थी दोनों पर नजर
दोनों की गतिविधि पर ग्रामीण नजर रखे हुए थे. ग्रामीणों को आशंका थी कि प्रेमी युगल बच्ची को मार सकता है. शुक्रवार दोपहर को प्रेमी सुनील दास महिला के घर पहुंचा और दोनों बच्ची को साथ लेकर रेलवे पुल पर पहुंचे. वहां बच्ची को जहर पिला दिया. किसी अनहोनी की आशंका को ले ग्रामीण भी दोनों के पीछे-पीछे जा रहे थे. रेलवे पुल के पास दोनों ने जैसे ही बच्ची को जहर पिलाया, ग्रामीण वहां पहुंच गये. लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लोकलाज और मारपीट के भय से दोनों ने भी जहर खा लिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए तीनों को धनवार रेफरल हॉस्पिटल ले गये, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि प्रेमी-प्रेमिका को रांची रेफर कर दिया गया. हालांकि ग्रामीण बता रहे हैं कि रांची ले जाने के क्रम में सुनील दास की मौत हो गयी है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बच्ची और महिला के प्रेमी सुनील दास की मौत की पुष्टी की. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. घटनास्थल से जहर की शीशी बरामद की गयी है. जांच चल रही है.