श्री वर्णवाल ने मैनेजमेंट स्टडीज विभाग से यूजर एक्सेपटेंस ऑफ इ-गर्वनेंस सर्विसेज इन द इंडियन कंटेक्सट : एन एक्सप्लोरेटरी स्टडी पर थेसिस जमा की थी. उनके गाइड के तौर पर प्रो प्रमोद पाठक एवं को-गाइड प्रो जीएस पाठक थे.
Advertisement
सुनील वर्णवाल समेत 34 को पीएचडी की उपाधि
धनबाद: आइआइटी आइएसएम, धनबाद की ओर से मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत करीब 34 लोगों को डिग्री ऑफ डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गयी है. यह उपाधि अभ्यर्थियों को उनके द्वारा प्रस्तुत की गयी थेसिस के आधार पर दी गयी है. इसको लेकर संस्थान ने अपना नोटिफिकेशन जारी किया है. […]
धनबाद: आइआइटी आइएसएम, धनबाद की ओर से मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत करीब 34 लोगों को डिग्री ऑफ डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गयी है. यह उपाधि अभ्यर्थियों को उनके द्वारा प्रस्तुत की गयी थेसिस के आधार पर दी गयी है. इसको लेकर संस्थान ने अपना नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन्हें भी मिली पीएचडी की उपाधि : मैनेजमेंट स्टडीज विभाग से ममता सिंह, अभिषेक जना, इनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग से मनीषा, ब्रह्मदेव यादव, मिनाश्री कुमारी, आलिया नाज, माइनिंग इंजीनियरिंग से सुमित कुमार चौधरी, जीतेंद्र पांडेय, अप्लाइड केमिस्ट्री से श्रीनिवास एस अश्रित, राजकमल, तरुण कांति सरकार, दीप्ति शर्मा, लालदीप गोप, अप्लाइड फिजिक्स से जसबंता शेयर हंसदाह, पापिया धारा, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग से विनय कुमार रजक, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग से रवि शंकर सिन्हा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अनन्यो भट्टाचार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से आस्था शर्मा, अमृता कुमारी, अमितेश कुमार, मेकेनिकल इंजीनियरिंग से राजेन कुमार नायक, अनुज कुमार शर्मा, निशांत कुमार शर्मा, अप्लाइड मैथेमैटिक्स से जीनत परवीन, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से शिरामनी नाइक, ह्यूमैनीटीज एंड सोशल साइंसेज से अकैतब मुखर्जी, फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग से सलाउद्दीन सिद्दीक, अप्लाइड जियोलॉजी से अरिजीत बारिक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement