ऑपरेशन के बाद ठीक हुए बच्चे होंगे सम्मानित
धनबाद : ऑपरेशन के बाद ठीक हुए कटे होंठ-तालू वाले मरीजों को देवकमल अस्पताल की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से 11 अप्रैल को न्यू टाउन हाॅल में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी ए दोड्डे होंगे. इस बाबत रेड […]
धनबाद : ऑपरेशन के बाद ठीक हुए कटे होंठ-तालू वाले मरीजों को देवकमल अस्पताल की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से 11 अप्रैल को न्यू टाउन हाॅल में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी ए दोड्डे होंगे.
इस बाबत रेड क्रास सोसाइटी भवन में जिले के सेविका, सहायिका व सहियाओं की बैठक हुई. देवकमल अस्पताल के अशोक कुमार, रेड क्रास के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह, सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वैसे बच्चे जिनके कटे होंठ-तालू का ऑपरेशन देवकमल अस्पताल ने किया है. उन्हें चयनित कर कार्यक्रम में लाना है.
ऐसे बच्चे, उनके अभिभावक आदि को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही ऑपरेशन के लायक बच्चों को चिह्नित कर कार्यक्रम में लाने की अपील की गयी. जहां डॉक्टर उनकी जांच करेंगे. कार्यक्रम में देवकमल के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ अनंत सिन्हा, डॉ आरके पाठक मौजूद रहेंगे. सचिव श्री सिंह ने बताया कि देवकमल की ओर से धनबाद व आसपास के क्षेत्रों में काफी बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भी चर्चा की गयी.