आनंद महतो को बीसीकेयू का समर्थन

धनबाद: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने मासस के लोकसभा प्रत्याशी आनंद महतो को समर्थन देते हुए विजयी बनाने का फैसला किया है. यह निर्णय यूनियन की शनिवार को हुई बैठक मे सर्वसम्मत से लिया. बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने की. अपने संबोधन में महामंत्री एसके बक्सी ने कहा कि इस चुनाव में मजदूर वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 9:42 AM

धनबाद: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने मासस के लोकसभा प्रत्याशी आनंद महतो को समर्थन देते हुए विजयी बनाने का फैसला किया है. यह निर्णय यूनियन की शनिवार को हुई बैठक मे सर्वसम्मत से लिया. बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने की.

अपने संबोधन में महामंत्री एसके बक्सी ने कहा कि इस चुनाव में मजदूर वर्ग को अधिक से अधिक वामपंथी उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेवारी है. जितने अधिक वामपंथी सांसद होंगे, मजदूर-किसान एवं आम जन की आवाज उतनी ही बुलंदी से संसद मे उठेगी. इस धनबाद का सांसद वही बनेगा जो मजदूर हित की बात करेगा. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ आवाज उठायेगा. सिन्दरी के लंबे समय तक विधायक रहे आनंद महतो किसान-मजदूरों के लिए लड़ाई मे हमेशा शामिल रहे हैं. अर्थ बल, बाहुबल,सामप्रदायिकता के खिलाफ जन बल की जीत सुनिश्चित करनी है.

बैठक में आनंद महतो, हरि प्रसाद पप्पू, राम लाल, संध्या बक्सी, मानस चटर्जी, निताई महतो, ए एम पाल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, गोपाल लाल,भूषण महतो, हलधर महतो, निरंजन महतो, भगत राम महतो, परदेशी मुमरू, बिंदा पासवान, शेख रहीम, सुरेश पासवान, प्रह्लाद महतो, गोपाल महतो,बसंत कुमार,टेक लाल महतो,देवाशीष पासवान, सुरेश पासवान, धीरेन मुखर्जी साधन बनर्जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version