निधि ने चलाया सफाई अभियान
धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को शहर में सफाई अभियान चलाया गया. रणधीर वर्मा चौक से लेकर आइएसएम गेट तक साफ-सफाई की गयी. मिस इंडिया फाइनलिस्ट निधि जयसवाल के साथ मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित सुपरवाइजर, फील्ड को-ऑर्डिनेटर सहित […]
धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को शहर में सफाई अभियान चलाया गया. रणधीर वर्मा चौक से लेकर आइएसएम गेट तक साफ-सफाई की गयी. मिस इंडिया फाइनलिस्ट निधि जयसवाल के साथ मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित सुपरवाइजर, फील्ड को-ऑर्डिनेटर सहित काफी संख्या में सफाई कर्मी लगे हुए थे. निधि ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेवारी है. नगर निगम अपना काम कर रहा है. आपका भी दायित्व बनता है कि कचरा को डस्टबीन में डालें और शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी निभायें.
…गंदगी के कारण जूस पीने से इनकार : अभियान के दौरान आइएसएम गेट के पास एक दुकानदार निधि को जूस देने पहुंचा. निधि ने जूस पीने से साफ इनकार कर दिया. कहा कि दुकान के पास मक्खियां भिनभिना रही हैं. ऐसे में बीमारी फैलती है. इसलिए दुकान के सामने छोटा डस्टबीन रखें और उसमें जो कचरा डालें उसके बाद उसे ढक कर रखें.
होटल सोनोटेल व हांगकांग का किया सर्वे : होटल-रेस्टोरेंट कांटेस्ट का सर्वे करने निधि जायसवाल ओजोन गैलेरिया स्थित होटल सोनोटेल व हांगकांग होटल पहुंची. होटल की साफ-सफाई व अन्य जरूरत की चीजों को देखा. होटल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिये. सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि 15 अप्रैल तक होटल व रेस्टोरेंट का सर्वे होगा. 15 अप्रैल के बाद बेस्ट होटल व रेस्टोरेंट की सूची तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. सूची के आधार पर होटल व रेस्टोरेंट को पुरस्कृत किया जायेगा.
निगम का ब्रांड एंबेसडर बनेगी निधि : मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट निधि नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर बनेगी. सेनेटेशन एक्सपर्ट श्री गुप्ता ने कहा कि कागजी प्रक्रिया चल रही है. नगर आयुक्त छुट्टी पर चले गये हैं. उनके आने के बाद अधिकृत रूप से निधि को निगम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जायेगा.