आक्रोश: जिले भर में जगह-जगह मुख्यमंत्री का पुतला दहन, सीबीआइ जांच की मांग को ले सड़कों पर जमसं (बच्चा)-कांग्रेस कार्यकर्ता

नीरज सिंह हत्या कांड की सीबीआइ जांच की मांग को ले जमसं (बच्चा गुट) व कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को कोयलांचल की सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जुलूस निकाला तथा सूबे के सीएम रघुवर दास का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया. झरिया: नीरज हत्या कांड की सीबीआइ जांच की मांग को ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 8:42 AM
नीरज सिंह हत्या कांड की सीबीआइ जांच की मांग को ले जमसं (बच्चा गुट) व कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को कोयलांचल की सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जुलूस निकाला तथा सूबे के सीएम रघुवर दास का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया.
झरिया: नीरज हत्या कांड की सीबीआइ जांच की मांग को ले झरिया कोयलांचल की विभिन्न कोलियरियों में शनिवार को जमसं (बच्चा) गुट ने जुलूस निकाल कर राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. झरिया नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पुतला दहन करने में प्रमोद चंद्रवंशी, रामजी सिंह, सपन मजूमदार, भोला सिंह, शंभु प्रसाद, मदनलाल खन्ना, अजीत श्रीवास्तव, राजा गुप्ता, शंकर साव, अशोक मालाकार, रामाकांत यादव, राजेंद्र साव, मुस्ताक खान, सुनील दुबे, राजू वर्मा, बबलू अकेला, मंटू राम, अशोक रवानी, पप्पू पांडेय, हारू रजवार, हारू लाल, रोहित सिंह, कमल शर्मा आदि थे.
अलकडीहा प्रतिनिधि के अनुसार जयरामपुर क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष जमसं बच्चा गुट समर्थकों ने सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. इससे पूर्व भैंस मोड़ से जयरामपुर क्षेत्रीय कार्यालय तक जुलूस निकला. मौके पर मोहन पांडेय, समरजीत सिंह, राकेश सिंह, नागेंद्र गोप, सरिफ कुरैशी, दिग्विजय सिंह, सुरेश माली, सरजाद, दीपक सिंह, रूपक सिन्हा, अशोक , मुन्ना आदि थे.
बस्ताकोला प्रतिनिधि के अनुसार जमसं बच्चा गुट ने धनसार थाना, साइंस रेस्क्यू स्टेशन, धनसार गोशाला मोड़, आंबेडकर चौक, भगतडीह मोड़ में जुलूस निकालकर रघुवर दास का पुतला दहन किया. मौके पर बबलू सिंह, कुंवर सिंह, मो.वसीम, उमेश बारी, विपिन सिंह, रामकृष्ण पाठक, अनिल विश्वकर्मा, पप्पू पासवान, प्रीतम राणा, शिवपूजन दुबे, पारस यादव, मंटू अंसारी, अभिराज सिंह, मो.अख्तर, बच्चा सिंह शाहाबादी, जाहिर अंसारी आदि थे.
सुदामडीह प्रतिनिधि के अनुसार मोहलबनी भौंरा स्टेशन के समीप जमसं बच्चा गुट ने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर जुलूस निकाला. नेतृत्व पूर्व पार्षद सुमित सुपकार ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. मौके पर गौरी शंकर रवानी, संतोष सुपकार, राघन मोदक, कृष्णा यादव, पप्पू अंसारी, संतोष सुपकार, पवन यादव, सुनील दास आदि थे.
घनुडीह प्रतिनिधि के अनुसार जमसं बच्चा गुट ने नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने को लेकर जुलूस निकाला. बेरा पीओ कार्यालय के समीप रघुवर दास का पुतला दहन किया. मौके पर मथुरा चौधरी, लालमोहन चौहान, सूरज देव चौहान, जगदीश दास, सीताराम, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल भुईयां आदि थे.
लोदना प्रतिनिधि के अनुसार लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी 6/9 नंबर असंगठित मजदूर जमसं बच्चा गुट के बैनर तले मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर अजय पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजकुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, बिजेंद्र पासवान, संजय रवानी, वीरेंद्र गुप्ता, अशोक पासवान, अर्जुन सिहं, अजीत कुमार साव, नरेश रविदास, संजय गोप, सोना घोष , लोदना आंबेडकर चौक पर पुतला दहन किया गया. मौके पर ईश्वर लाल रविदास, विनोद पासवान, कृष्णा शर्मा, बबलू लाहिड़ी, अजीत दास, गौतम कुमार बाउरी, कौशलेंद्र पासवान, गेनू लाल पासवान, अंबेदकर महतो आदि थे.
कतरास प्रतिनिधि के अनुसार नीमतल्ला मोड़ (सोनारडीह) में एलएंडटी कंपनी के मजदूरों ने पुतला दहन किया. राजीव रंजन त्रिवेदी, सरोहन सिंह, सुमंत सिंह, घनश्याम त्रिवेदी, ऋृषि रंजन त्रिवेदी, मुरारी दसौंधी, अजय पासवान, राजेश महतो, शंकर बेलदार, मनोज चौहान, सतीश साव, राजेंद्र राम, गौतम भुइयां, विनोद हाड़ी, अशोक महतो, कृष्णा रजक, धर्मेंद्र पॉल, कुंदन रवानी, सहदेव मिस्त्री आदि थे.
तेतुलमारी प्रतिनिधि के अनुसार पांडेयडीह मोड़ पर जमसं कार्यकर्ताओ ने सीएम का पुतला दहन किया. मुन्ना सिंह, दिवाकर सिंह, अरुण कुमार वर्मा, प्रकाश वर्मा, पंचू सिंह, संतोष मिश्रा, अनिल सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, भोला सिंह, डीके सिंह, सत्यनारायण तिवारी, मनोज कुमार, विवेक सिंह आदि थे.
बरोरा प्रतिनिधि के अनुसार हरिणा हीरक चौक पर शंकर बेलदार के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. मनोज राय, सुबोध सिंह, शंकर चौहान, मनोज चौहान, शंकर सिंह, श्रीकांत राय, महेश कुमार, बॉबी त्रिवेदी, रवींद्र चौहान, मनोज भुइयां, राजू चौहान आदि थे.
सिजुआ प्रतिनिधि के अनुसार अंगारपथरा व नया मोड़ में जमसं (बच्चा गुट) ने पुतला दहन किया. सुरेश चौधरी, दीपक कुमार, राजेश आदि थे.
निरसा/चिरकुंडा प्रतिनिधि केअनुसार नीरज सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को ले जमसं (बच्चा गुट) के सदस्यों ने निरसा चौक व चिरकुंडा शहीद चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया. निरसा में बबलू दास, अरुण सिंह, एतवारी कुर्मी, अनूप मोदक, सुबोध रवानी, अजय सिंह, मनोज हासंदा तथा चिरकुंडा में संघ के केंद्रीय सचिव सुभाष सिंह, धनंजय सिंह, अरुण सिंह, रिंकू सिंह, अजय सिंह, ब्रह्मदेव गोप, भारतेश जानी, अख्तर हुसैन, देवाशीष मुखर्जी, शंभु पासवान, मोतिन मियां, रामकृपाल यादव, सुशील झा, नरहरि विशाल, अजीत सिंह, वीरेंद्र पासवान, भोला राय, शंकर गोप, कार्तिक राम, देवेंद्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version