पुलिस पूछताछ में खोला राज: सिंह मैंशन पर कसेगा शिकंजा, धनजी के कहने पर डब्लू ने ठहराया था शूटरों को

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में पुलिस गिरफ्त में आया डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को शूटरों के ठिकाना, शूटरों के नाम-पता व हुलिया के साथ उनसे संपर्क रखने वाले लोगों की भी जानकारी दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 8:43 AM
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में पुलिस गिरफ्त में आया डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को शूटरों के ठिकाना, शूटरों के नाम-पता व हुलिया के साथ उनसे संपर्क रखने वाले लोगों की भी जानकारी दी है. पुलिस डब्लू को गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है.
डब्लू ही वह शख्स है जिसने कसुम विहार में सीएफआरआइ के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अह्लाद राय के घर में चार शूटरों पंकज, संतोष, विजय व मोनू का पहचानकर्ता बनकर किराये पर कमरे दिलवाया था. उसका कहना है कि ऐसा करने के लिए उसे मैंशन के धनंजय सिंह (विधायक संजीव के निजी बॉडी गार्ड) ने कहा था. संतोष मुख्य शूटर था. संतोष ही हथियार व योजना की पूरी जानकारी दे सकता है. संतोष यूपी के लखनऊ का बताया जा रहा है. संतोष का मैंशन के किन-किन लोगों से संबंध है, वे लोग किन लोगों से मिलते थे आदि अहम जानकारी उसने पुलिस को दी है. डब्लू को लेकर पुलिस ने झरिया व धनबाद में कई स्थानों पर छापामारी की है.
पुलिस पूछताछ में डब्लू ने कई राज खोले हैं. शूटरों के साथ उसके रहनुमाओं के भी नाम व योजना की जानकारी दी है. पूर्व में पुलिस को डब्लू ने काफी बरगलाया. लेकिन पुलिस सख्ती के बाद वह टूट गया. डब्लू के मोबाइल कॉल डिटेल से भी शूटरों के बारे में पुलिस को कई नयी जानकारी मिली है. डब्लू के बयान के बाद सिंह मैंशन पर शिकंजा कसता जा रहा है. डब्लू ने शूटरों द्वारा उपयोग की गयी बाइक के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. डब्लू की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम यूपी के इलाहाबाद, लखनऊ व सुल्तानपुर में छापामारी की है. पुलिस को डब्लू ने रंजय हत्याकांड के बारे में भी कुछ जानकारी दी है. पुलिस डब्लू से मिली जानकारी के आधार पर उसके तीन-चार करीबियों को खोज रही है. पुलिस अभी डब्लू की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे हुए है. पुलिस अगर डब्लू की गिरफ्तारी को सार्वजनिक कर देती है तो उसे 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करना होगा.
पुलिस कल कर सकती है हत्याकांड का खुलासा
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज समेत चार लोगों की हत्या का खुलासा पुलिस सोमवार को कर सकती है. शूटरों को ठहराने वाले डब्लू मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दो दर्जन लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल का मिलान कर कड़ी से कड़ी जोड़ दी गयी है. रविवार को पुलिस डब्लू समेत अन्य की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि करेगी. पुलिस ने अभी तक हत्याकांड के संबंध में मीडिया को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी तथा विदेशी पिस्टल व गोली के साथ तीन की गिरफ्तारी की सूचना एसएसपी ने व्हट्सएप पर दी थी.
पुलिस सख्ती से डब्लू मिश्रा हुआ बीमार
धनबाद. पुलिस सख्ती से समस्तीपुर निवासी डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि बीमार पड़ गया है. डब्लू से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस का डंडा लगने के बाद वह टूट चुका है. डब्लू को टुंडी से पुलिस शनिवार को इलाज कराने गोविंदपुर लायी थी. गोविंदपुर के निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसे फिर टुंडी ले जाया गया. कड़ी सुरक्षा में डब्लू को रखा गया है. डब्लू से दर्जन भर मोबाइल नंबरों का सत्यापन कराया गया है. डब्लू ने जिन-जिन मोबाइल नंबरों पर धनबाद समेत अन्य जगहों पर बातचीत की है, सभी की जानकारी पुलिस को दी है. सीनियर पुलिस अफसर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version