हरि मंदिर से निकली हनुमान ध्वजा पदयात्रा

हनुमान मंदिर का 75वां स्थापना दिवस धनबाद : श्री अग्रसेन समाज की ओर से रविवार को हरि मंदिर हीरापुर से हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली गयी. 251 भक्त हाथों में हनुमान जी की ध्वजा लेकर जयकारे लगाते चल रहे थे. इनके अलावा सैकड़ों भक्त ध्वजा पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा मंदिर से निकलकर रणधीर वर्मा चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:46 AM

हनुमान मंदिर का 75वां स्थापना दिवस

धनबाद : श्री अग्रसेन समाज की ओर से रविवार को हरि मंदिर हीरापुर से हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली गयी. 251 भक्त हाथों में हनुमान जी की ध्वजा लेकर जयकारे लगाते चल रहे थे. इनके अलावा सैकड़ों भक्त ध्वजा पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा मंदिर से निकलकर रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस लाइन, पार्क मार्केट, हटिया रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची. यहां भक्तों ने हनुमानजी के चरणों में निसान अर्पित कर परिवार की खुशहाली और समृद्धि का वरदान मांगा.
समाज के आशीष जिंदल ने बताया कि श्री अग्रसेन समाज हीरापुर की ओर से हरि मंदिर में संचालित हनुमान मंदिर के 75वें स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. 1942 में समाज के सदस्यों ने हनुमान मंदिर की स्थापना की थी. 10 अप्रैल को हरि मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अमन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजय मित्तल, रवि अग्रवाल, अंकित गुप्ता, सन्नी गर्ग, अरूण केजरीवाल, सकित मित्तल आदि सक्रियता से लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version