Loading election data...

कोल इंडिया : छह बीमारियों के इलाज का खर्च देगी कंपनी

धनबाद. कोल इंडिया के किसी कंपनी से रिटायर होनेवाले अधिकारी छह बीमारियों (हृदय, कैंसर, गुरदे की बीमारी, पारालिसिस, एड्स, एडर्नल हिप्टोप्लाज्मिसिस) के इलाज में असीमित राशि खर्च कर सकेंगे. कोल इंडिया ने इससे संबंधित आदेश निकाल दिया है. कोल इंडिया बोर्ड की 337वीं मीटिंग में इसकी सहमति दी गयी है. इसमें कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:31 AM
धनबाद. कोल इंडिया के किसी कंपनी से रिटायर होनेवाले अधिकारी छह बीमारियों (हृदय, कैंसर, गुरदे की बीमारी, पारालिसिस, एड्स, एडर्नल हिप्टोप्लाज्मिसिस) के इलाज में असीमित राशि खर्च कर सकेंगे. कोल इंडिया ने इससे संबंधित आदेश निकाल दिया है. कोल इंडिया बोर्ड की 337वीं मीटिंग में इसकी सहमति दी गयी है.

इसमें कहा गया है कि जहां कोल इंडिया को कोई भी इम्पैनल अस्पताल नहीं उपलब्ध है, वहां अन्य अस्पतालों में इलाज की सुविधा बढ़ा दी गयी है. सेवानिवृत्त अधिकारी ऐसी स्थिति में किसी भी सार्वजिनक क्षेत्र की अस्पताल, उससे सूचीबद्ध अस्पताल, इएसआइ अस्पताल, सरकारी अस्पताल, निगम के अस्पताल या सीजीएचएस रेट वाले किसी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं. इन अस्पतालों में इलाज के बाद अधिकारी हुए खर्च के भुगतान का दावा कर सकते हैं.

अभी कोल इंडिया से सेवानिवृत्त होनेवाले अफसर कंपनी या इससे सूचीबद्ध अस्पतालों में 25 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं. इसके लिए अधिकारियों के वेतन से कंप्लीमेंटरी पोस्ट रिटायरल बेनीफिट स्कीम के तहत राशि काटी जाती है. इस स्कीम में शामिल करने के लिए कंपनी ने सेवानिवृत्त होनेवाले अधिकारियों से एकमुश्त राशि ले ली थी.

Next Article

Exit mobile version