कतरास में प्रेमी युगल ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
कतरास :धनबाद जिले के कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र केछह नंबर पहाड़ी पर एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की मूर्ति कुमारी (पिता बिरलान केवट), कतरास राजबाबडी, केवट टोला की रहने वालीबतायी गयी है, जबकि लड़का का नाम नाम संजय मुंडा( पिता स्वर्गीय भदरा मुंडा) रामकनाली का रहने वालाबतायागया है. पुलिस ने […]
कतरास :धनबाद जिले के कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र केछह नंबर पहाड़ी पर एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की मूर्ति कुमारी (पिता बिरलान केवट), कतरास राजबाबडी, केवट टोला की रहने वालीबतायी गयी है, जबकि लड़का का नाम नाम संजय मुंडा( पिता स्वर्गीय भदरा मुंडा) रामकनाली का रहने वालाबतायागया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और दोनों के परिजनों को बुलाया है.