11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल अधिकारी ने तलाक के लिए पत्नी को पीटा

-पत्नी रहते दूसरी लड़की रखने का आरोप धनबादः मनइटांड़ निवासी अमृता व उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसके कोल अधिकारी पति ने मारपीट की. घायल अवस्था में प-ी व बेटी को पीएमसीएच में भरती कराया गया. अमृता ने बताया कि उसके पति डी गुप्ता बरोरा एरिया में फाइनेंस मैनेजर हैं. वह एक लड़की के साथ […]

-पत्नी रहते दूसरी लड़की रखने का आरोप

धनबादः मनइटांड़ निवासी अमृता व उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसके कोल अधिकारी पति ने मारपीट की. घायल अवस्था में प-ी व बेटी को पीएमसीएच में भरती कराया गया. अमृता ने बताया कि उसके पति डी गुप्ता बरोरा एरिया में फाइनेंस मैनेजर हैं. वह एक लड़की के साथ रहते हैं. विरोध करने पर हमेशा मारपीट करते हैं. रविवार को पति, लड़की व उसके कुछ गुंडे आये, और जबरन तलाक के कागज पर साइन कराने लगे. विरोध करने पर सभी ने मिल कर पिटाई शुरू कर दी. अमृता ने बताया कि वह मनइटांड के पास एक किराये के मकान में रहती है. पति ने सरकारी आवास नहीं रखा है. हमेशा जगह बदल-बदल कर रहते हैं. उनके साथ लड़की रहती है.

शादी के 24 वर्ष बाद यह हाल : अमृता ने बताया कि उनका परिवार पटना व आसनसोल में रहता है. शादी हुए 24 वर्ष हो गये हैं. बड़ा बेटा कोलकाता में पढ़ता है. 12 वर्षीय बेटी मेरे साथ मनइटांड़ में रहती है. पति की उम्र 51 वर्ष हो गयी है. डेढ़ वर्ष से पति उसी लड़की के साथ रहते हैं. समाज में काफी बदनामी हो रही है, लेकिन पति हमें व हमारे बच्चों को देखना नहीं चाहते हैं. महिला ने पुलिस को भी अपना बयान दिया है. टाउन इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि महिला के बयान पर उसके पति व अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

पति ने बात नहीं की : इस संबंध में डी गुप्ता से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी. रविवार सायं 7.52 बजे उनके मोबाइल नंबर 9470596909 पर फोन किया गया. उन्होंने कहा कि हम बाहर हैं, बाद में बाद करते हैं. इसके बाद फोन काट दिया. बाद में कई बार फोन लगाया गया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें