नीरज हत्याकांड : डीआईजी साकेत कुमार का दावा, विधायक संजीव सिंह ने रची थी साजिश

मुख्य संवाददाता, धनबाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में आज झरिया के विधायक संजीव सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन का दावा किया है. एडीआईजी साकेत कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नीरज सिंह के हत्‍या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:31 PM

मुख्य संवाददाता, धनबाद

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में आज झरिया के विधायक संजीव सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन का दावा किया है. एडीआईजी साकेत कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नीरज सिंह के हत्‍या की साजिश विधायक संजीव सिंह ने ही रची थी. हत्‍या में नौ एमएम पिस्‍टल का इस्‍तेमाल किया गया है. उत्तर प्रदेश से शूटर को बुलाकर हत्‍या करवायी गयी है.

मंगलवार को सुबह पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से इस हत्याकांड के नामजद आरोपी झरिया विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया. पुलिस ने कोर्ट से संजीव सिंह के खिलाफ सर्च वारंट भी लिया. संजीव सिंह को आज स्‍थानीय कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद उन्‍हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. पुलिस संजीव सिंह को रिमांड पर ले सकती है. संजीव सिंह का पोलीग्राफी टेस्‍ट भी करवाया जा सकता है.

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद विधायक ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर खुद सरेंडर करने की इच्छा जतायी. इसके बाद अपराह्न लगभग दो बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ सरायढेला थाना पहुंचे. नीरज सिंह हत्याकांड के 22 वें दिन बाद आज संजीव सिंह ने सरायढेला थाना में आत्मसमर्पण करने के बाद बाहर बड़ी संख्या में भाजपा एवं जमसं समर्थक पहुंच गये. सिंह मैंशन से सरायढेला थाना के बीच संजीव समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे.

डीआइजी, एसएसपी ने की पूछ-ताछ

विधायक के सरेंडर करने के बाद बोकारो रेंज के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार सरायढेला थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने यहां काफी देर तक झरिया विधायक से पूछ-ताछ की. इस दौरान इस कांड में गिरफ्तार डबलू मिश्रा को भी सरायढेला थाना बुलाया गया था. डबलू पर ही शूटरों को कुसुम विहार में घर दिलवाने का आरोप है. बाद में डीआइजी ने विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि की. कहा कि विधायक से पोलोग्राफी टेस्ट का भी आग्रह किया जायेगा.

कोर्ट से वारंट जारी होते ही बढ़ी गतिविधियां

इससे पहले कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही धनबाद में पुलिस एवं संजीव समर्थकों की गतिविधियां तेज हो गयी. विधायक समर्थक मैंशन पहुंचने लगे. फिर घोषणा हुई की विधायक खुद सरेंडर करने जायेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version