10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज हत्याकांड : झरिया विधायक संजीव सिंह ने थाने में किया सरेंडर, भेजे गये जेल

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में मंगलवार को झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह ने सरायढेला थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से हत्याकांड के नामजद आरोपी सह […]

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में मंगलवार को झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह ने सरायढेला थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है.
पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से हत्याकांड के नामजद आरोपी सह झरिया विधायक के खिलाफ सोमवार को ही गिरफ्तारी वारंट लिया था. पुलिस ने कोर्ट से संजीव सिंह के खिलाफ सर्च वारंट भी लिया. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद विधायक ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को फोन कर खुद सरेंडर करने की इच्छा जतायी. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ सरायढेला थाना पहुंचे और सरेंडर कर दिया. सरायढेला थाना के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा एवं जनता मजदूर संघ के समर्थक भी मौजूद थे. थाने में ही विधायक का मेडिकल चेकअप कराया गया. इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी.
डीआइजी व एसएसपी ने की थाने में पूछताछ : विधायक के सरेंडर करने के बाद डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसपी मनोज रतन, सिटी एसपी सरायढेला थाना पहुंचे
पुलिस अधिकारियों ने झरिया विधायक से पूछताछ की. इस दौरान शूटरों को शरण देनेवाला गिरफ्तार डबलू मिश्रा को भी सरायढेला थाना बुलाया गया. शाम को डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने धनबाद पुलिस ऑफिस में नीरज हत्याकांड का खुलासे का दावा किया़ डीआइजी ने कहा कि विधायक की पोलोग्राफी टेस्ट भी करायी जा सकती है.
डीआइजी साकेत िसंह ने िकया खुलासा :
सिंह मेंशन में रखा गया था हथियार, शूटर वहां भी ठहरे थे, संजीव षडयंत्रकारी
विधायक संजीव सिंह पर चार लोगों की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप है. इस सिलसिले में डब्लू का स्वीकारोक्ति बयान, परिस्थितिजन्य साक्ष्य व टेक्निकल साक्ष्य हैं. संजीव के निजी बॉडीगार्ड संतोष (लखनऊ निवासी) ने शूटरों को धनबाद बुलाया और हथियार उपलब्ध कराये. शूटर मंगवाने और शूटर ठहराने और पूरी प्लानिंग की जानकारी विधायक को थी. डब्लू, पंकज व संतोष समेत अन्य शूटरों का लोकेशन कई दिनों तक विधायक के घर ‘सिंह मेंशन’ में मिला है.
विधायक इन लोगों के संपर्क में रहे हैं. शूटरों के लिए हथियार भी संतोष ने ‘सिंह मेंशन’ में रखा था. ‘सिंह मेंशन’ के उसी कमरे में हथियार रखा गया था, जिसमें रंजय रहता था. शूटर पंकज समेत अन्य भी कई दिनों तक मेंशन में ठहरे थे. पंकज व संतोष का विधायक के साथ कई फोटो भी है. विधानसभा चुनाव में भी पंकज धनबाद आकर रहा था. जनवरी में भी पंकज धनबाद आया था. पंकज के साथ दो और शूटरों का नाम व ठिकाना पुलिस को मिल गये है. चौथे शूटर का पता लगाया जा रहा है. शूटर लगातार नीरज की रेकी कर रहे थे. घटनास्थल के आसपास कई दिनों तक निगरानी करते रहे.
संजीव से जुड़े लोगों ने शूटरों को लाने और भगाने में निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर पंचपैका निवासी स्वर्गीय रामप्रीत गिरि के पुत्र मृत्युंजय गिरि उर्फ डब्लू गिरि उर्फ डब्लू मिश्रा उर्फ बाबा ने शूटरों को कुसुम विहार में किराये के मकान में ठहरवाया था. जेल भेज गये विधायक के निजी बॉडी गार्ड धनंजय सिंह उर्फ धनजी, विधायक के अनुसेवक संजय सिंह (स्व. रंजय का भाई) व पिंटू शूटरों के संपर्क में थे. वे शूटरों को ठहराने, लाने व भगाने में शामिल थे. पंकज के संपर्क में संजय व धनजी रहे हैं. पिंटू सिंह ने शूटरों को भगाने का काम किया है.
रंजय की हत्या का प्रतिशोध और नीरज की बढ़ती लोकप्रियता हत्या के कारण
डब्लू ने पुलिस पूछताछ में हत्या के कई कारण बताये हैं. इनमें रंजय की हत्या का प्रतिशोध, नीरज की बढ़ती लोकप्रियता मुख्य हैं. हत्याकांड में शामिल शूटरों व षडयंत्रकारियों ने जालसाजी कर खरीदे गये सिमकार्ड का उपयोग किया है. जालसाजी कर सिमकार्ड खरीदने के मामले में भी पुलिस अलग से कार्रवाई कर रही है. रंजय हत्याकांड में रघुकुल से जुड़े नंदकुमार सिंह उर्फ बबलू मामा उर्फ मामा का नाम आया था. पुलिस उसे खोज रही है. पुलिस ने तीन पार्ट में केस का अनुसंधान किया है. मेजर पार्ट है प्लानिंग, दूसरा पार्ट शूट और तीसरा मौका ए वारदात पर मौजूद सहयोगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें