19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : संजीव सिंह के दोनों आवास से खाली हाथ लौटी पुलिस, नहीं मिला कोई हथियार

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने आज संजीव सिंह के आवास ‘सिंह मेंशन’ और ‘कुंती निवास’ में छापेमारी की. पुलिस हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार की खोज के लिए यह छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी कर रहे हैं. इधर आज सुबह सरायढेला थानाक्षेत्र में जहां […]

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने आज संजीव सिंह के आवास ‘सिंह मेंशन’ और ‘कुंती निवास’ में छापेमारी की. पुलिस हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार की खोज के लिए यह छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी कर रहे हैं. इधर आज सुबह सरायढेला थानाक्षेत्र में जहां सिंह मेंशन स्थित है, दुकानें बंद रहीं.दोपहर बाद छापेमारी की प्रक्रिया पूरी हो गयी, हालांकि पुलिस इस छापेमारी में खाली हाथ रही. पुलिस को संजीव सिंह के दोनों आवास से कोई हथियार नहीं मिला है. पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था.

गौरतलब है कि कल नीरज सिंह की हत्या के आरोपी संजीव सिंह ने वारंट जारी होने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह ने सरायढेला थाने में सरेंडर किया था. पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से हत्याकांड के नामजद आरोपी सह झरिया विधायक के खिलाफ सोमवार को ही गिरफ्तारी वारंट लिया था. पुलिस ने कोर्ट से संजीव सिंह के खिलाफ सर्च वारंट भी लिया था.

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद विधायक ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को फोन कर खुद सरेंडर करने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ सरायढेला थाना पहुंचे थे और सरेंडर कर दिया. सरायढेला थाना के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा एवं जनता मजदूर संघ के समर्थक भी मौजूद थे. थाने में ही विधायक का मेडिकल चेकअप कराया गया. इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें